Punjab Legislative Assembly: सिद्धू के बेटी ने खेला Emotional card, बोली, जब तक पापा नहीं जीतेंगे, शादी नहीं करूंगी

img

Punjab Legislative Assembly. इन दिनों देश के पांच राज्यों में जबरदस्त चुनावी सरगर्मी देखने को मिल रही है। सभी राजनीतिक दल अपने-अपने मुद्दे के साथ मैदान में आ चुके है और जनता को रिझाने के लिए लोक लुभावन वादे कर रहे हैं। इसी कड़ी में पंजाब में अमृतसर के पूर्वी विधानसभा से कांग्रेस की तरफ से चुनाव मैदान में उतरे नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) की बेटी राबिया भी अपने पापा के लिए जमकर प्रचार क्र रही हैं। राबिया ने आज चुनाव प्रचार के दौरान अकाली दल के बिक्रम मजीठिया पर जमकर शब्द बाण चलाये।

Navjot Singh Sidhu - Punjab Legislative Assembly

राबिया सिधु ने प्रचार (Punjab Legislative Assembly) के दौरान कहा कि मजीठा में किराने की दुकान पर भी नशा बिकता है। ये बात सबको पता है। उन्होंने कहा कि यहां की जनता जाती है कि वोट किसे डालना है। राबिया सिद्धू ने बताया कि उनकी मां ने भावुक होकर पैसे न होने की बात की है।

साथ ही उन्होंने इमोशनल कार्ड खेलते हुए कहा अब वह शादी तब तक नहीं करेंगी जब तक उनके पापा चुनाव (Punjab Legislative Assembly) नहीं जीतेंगे। उन्होंने कहा कि किसका-किसके साथ मुकाबला है। उन्होंने जनता से पूछा अपने बच्चों को ड्रग से बचाना है या ड्रग्स में संलिप्त करना है। उन्होंने कहा कि उनके पापा सच्चाई के रास्ते पर खड़े हैं यही वजह हैं कि उनके आगे हमेशा मुश्किलें आती हैं।

राबिया ने कहा कि पैसे से लोग बिकते हैं लेकिन इस बार नही बिकेंगे। राबिया ने कहा कि कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को धमकियां दी जा रही हैं। बता दें कि पंजाब में 14 फरवरी की जगह 20 फरवरी को वोटिंग (Punjab Legislative Assembly) होगी। दरअसल रविदास जयंती होने की वजह से लगभग सभी राजनीतिक दलों ने इसकी मांग की थी और गुजारिश की गई थी कि मतदान की तारीख को एक हफ्ते आगे बढ़ा दिया जाये।

‘मैं ‘गन्ना’ के बारे में बात करता हूं, विपक्ष ‘जिन्ना’ के बारे में बात करता है’- योगी आदित्यनाथ

Related News