Punjab News: श्री मुक्तसर साहिब के नजदीक गांव थांदेवाला के ग्यारहवीं कक्षा के छात्र की हत्या कर शव नहर में फेंकने की घटना उजागर हुई है। इस संबंध में परिजनों ने उसके दोस्तों पर ही आरोप लगाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। युवक का शव नहर में मिला है।
नजदीकी गांव थांदेवाला के 18 वर्षीय युवक की उसके साथियों ने मामूली बात पर हत्या कर दी और उसका शव नहर में फेंक दिया। परिजनों के अनुसार ये युवक मंगत पिछले शुक्रवार शाम को अपने दोस्तों के साथ गया था मगर वापस नहीं आया। इस संबंध में परिजन खोजबीन करते रहे मगर वह नहीं मिला। परिजनों ने पुलिस को सूचना दी।
पुलिस ने अपने स्तर पर इस पूरे मामले की जांच शुरू कर दी। मंगत सिंह का शव श्री मुक्तसर साहिब के पास थराजवाला गांव में राजस्थान नहर में मिला था। परिजनों ने बताया कि मंगत 11वीं कक्षा का छात्र था और उसके सहपाठियों और अन्य दोस्तों ने मामूली बात पर उसकी हत्या कर दी। थांदेवाला और भुल्लर के बीच सड़क पर शव को नहर के किनारे फेंक कर नहर में फेंक दिया गया। उधर, पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है। परिजनों के मुताबिक युवक की बेरहमी से हत्या की गई है। उन्होंने न्याय की मांग की है।
_797944222_100x75.jpg)
_1242414198_100x75.jpg)
_2016272731_100x75.jpg)
_945863438_100x75.jpg)
_1798285767_100x75.jpg)