img

Punjab News: पंजाब में जल्द ही आम आदमी क्लीनिकों के नाम बदलने की तैयारी की जा रही है। इतना ही नहीं आम आदमी क्लीनिक से पंजाब के सीएम भगवंत मान की तस्वीर भी हटा दी जाएगी। मिली जानकारी के मुताबिक, पंजाब के 870 क्लीनिकों में से 400 क्लीनिकों के नाम बदले जाएंगे। इनका नाम बदलकर आयुष्मान आरोग्य केंद्र रखा जाएगा।

दरअसल, आम आदमी क्लीनिक का नाम बदलने को लेकर पंजाब सरकार और केंद्र सरकार के बीच काफी समय से विवाद चल रहा था। मगर अब पंजाब सरकार केंद्र सरकार के आगे झुक गई है। जिसके बाद अब पंजाब को जल्द ही केंद्र सरकार से एनएचएम का पैसा मिलना शुरू हो जाएगा। जो काफी समय से रुका हुआ है।

बता दें कि पंजाब सरकार की सहमति के बाद ही केंद्र नया फंड देने को तैयार है। हालांकि, उन्होंने पुराने बकाए से साफ मना किया है।

गौरतलब है कि आम आदमी क्लिनिक का नाम आयुष्मान आरोग्य केंद्र रखने के लिए केंद्र की ओर से दबाव था, मगर पंजाब सरकार हर बार इस संबंध में अपनी असहमति जताती रही है।

--Advertisement--