Purvanchal Expressway: 12 घंटे की बरसात भी नहीं झेल सका पूर्वांचल एक्सप्रेस, हुआ 15 फिट गड्ढा, कई गाड़ियां क्षतिग्रस्त

img

सुलतानपुर। पूर्वांचल एक्सप्रेस वे (Purvanchal Expressway) बुधवार को 12 घंटे से अधिक समय तक लगातार हुई पहली बरसात नहीं झेल सका और गुरुवार रात सुलतानपुर के हलियापुर में धंस गया। सड़क पर 15 फिट के गड्ढ़े हो गए। इस गड्ढ़े में लखनऊ की तरफ से रही एक कार घुस गई। हालांकि कार में सवार लोग बाल-बाल बच गए हैं। वहीं कई अन्य गाड़ियां भी गड्ढे में फंसकर क्षतिग्रस्त हो गईं। पूर्वांचल एक्सप्रेस पर ये पर यह घटना किमी 83 पर हलियापुर थाना क्षेत्र में हुई। इस घटना में कई लोगों को मामूली चोटें भी आई हैं। सड़क धंसने की सूचना पर यूपीडा की टीम व स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और राहत बचाव कार्य शुरू किया।

साथ ही एक्सप्रेस वे (Purvanchal Expressway)  पर आ रही गाड़ियों का डायवर्जन भी किया गया। बता दें कि इस एक्सप्रेस वे का उद्घाटन 16 नवंबर 2021 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया था। वैसे 11 माह पूर्व बने इस एक्सप्रेस वे पर सड़क धंसने का ये पहला मामला नहीं है। इससे पहले मई 2021 में भी तीन दिनों तक लगातार हुई बरसात में कुवांसी-हलियापुर के बीच एक्सप्रेस वे के अंडर पास की बीम दरक गई थी। इसके अलावा अंडरपास की रेलिंग और फुटपाथ की मिट्टी बह गई थी और सड़क में दरार आ गई है।

अब एक बार फिर से सड़क धंसने से कार्यदाई संस्था यूपीडा के अधिकारियों के हाथ पांव फूल गए हैं। जानकार निर्माण कार्य की गुणवत्ता पर सवाल उठा रहे। स्थानीय लोगों का कहना है कि जहां मिट्टी की पटाई गई थी वहां पर ज्यादा से ज्यादा पानी डालकर कुछ दिन के लिया छोड़ देना था। उसके बाद रोलर चलाकर और मिट्टी डालकर पटाई करनी चाहिए थी लेकिन ऐसा नहीं हुआ और जल्दबाजी के एक्सप्रेस वे (Purvanchal Expressway) को बना दिया गया।

गौरतलब है कि 16 नवंबर 2021 को पीएम मोदी ने सुल्तानपुर में कूरेभार के अरवल कीरी स्थित एयर स्ट्रिप से पूर्वांचल एक्सप्रेस वे का लोकार्पण किया था। इस प्रोजेक्ट से जनपद लखनऊ, बाराबंकी, अमेठी, अयोध्या, सुल्तानपुर, अंबेडकरनगर, आजमगढ़, मऊ तथा गाजीपुर जिले के लोग लाभान्वित हो रहे हैं।(Purvanchal Expressway)

Heritage Madrasa: 550 साल पुराने हेरिटेज मदरसे में ताला तोड़ कर घुसी भीड़, पूजा भी की

Aaj Ka Rashifal, Today Horoscope 7 October 2022 :जानें कैसा रहेगा आपका आज का दिन, क्या कहते हैं आपके सितारे

Related News