‘हमें नींद की गोली खिलाकर सुला देना फिर गला दबा देना पापा…!’

img

उत्तर प्रदेश॥ यूपी के वाराणसी जिले के आदमपुर थाना क्षेत्र के एक घर में चार शव बरामद हुए। मृतक एक ही परिवार के हैं। इलाके में शुक्रवार सुबह-सुबह चार लोगों के शव मिलने से हड़कंप मच गया। दंपति का शव एक कमरे में फंदे के सहारे झूलता मिला, जबकि दो बच्चों का शव दूसरे कमरे में पड़ा मिला। पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है।

एसएसपी प्रभाकर चैधरी ने बताया कि परिवार के मुखिया चेतन, उसकी पत्नी रितु का शव फंदे से लटका हुआ मिला है। वहीं उनके बच्चे हर्ष और मानसी का शव दूसरे कमरे में मिला। पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। मौके से तीन पेज का सुसाइड नोट भी मिला है। इससे पता चला है कि परिवार ने कारोबार में घाटे और कर्ज से परेशान होकर जान दी है। मामले की जांच की जा रही है। लाशों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है और रिश्तेदारों को इसकी सूचना दी जा रही है।

जानकारी के अनुसार, दंपती और दो बच्‍चों की मौत की सूचना मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। थोड़ी ही देर में आईजी रेंज विजय सिंह मीणा, एसएसपी प्रभाकर चौधरी और एसपी सिटी दिनेश कुमार सिंह मौके पर पहुंचे। फॉरेंसिक विभाग की टीम भी पहुंची। कमरे से पुलिस को 12 पेज का सूइसाइड नोट मिला है। इसे कारोबारी की पत्‍नी ने लिखा है।

पढ़िए-बीवी पर हुआ शक लेकिन यकीन नहीं हो रहा था, चुपचाप बेटे का करा दिया DNA तो उड़ गए होश

पुलिस के अनुसार, सूइसाइड नोट में कारोबार में घाटे के चलते आर्थिक तंगी बयां करने के साथ ऋतु ने लिखा है कि 20 साल पहले जब वह शादी करके वाराणसी आई तो लगा कि खुशहाल परिवार में शादी हो रही है। पता चला कि पति को कम दिखने की लाइलाज बीमारी है। परिवार के सदस्‍यों का भी जिस तरह सहयोग मिलना चाहिए था, कभी नहीं मिला। सूइसाइड नोट में बेटे-बेटी के हवाले से लिखा है कि ‘हमें नींद की दवा खिलाकर सुला देना पापा, इसके बाद गला दबा देना।‘

Related News