img

छत्तीसगढ़ विधानसभा इलेक्शन की घोषणा होने में अब ज्यादा दिन नहीं रह गए हैं। सियासी गलियारों में सरगर्मी तेजी से बढ़ रही है। चुनाव के लिए भाजपा ने अपने प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी कर दी है और जल्द ही दूसरी सूची जारी करने वाली है। मगर कांग्रेस ने अब तक अपनी कोई भी सूची जारी नहीं की है।

कयास लगाए जा रहे है कि कांग्रेस दो अक्टूबर तक अपनी पहली सूची जारी कर सकती है। मगर इससे पहले प्रदेश के डिप्टी सीएम टीएस सिंह देव ने कांग्रेस के संभावित उम्मीदवारों के नाम को लेकर बड़ा बयान दे दिया है।

टीएस सिंह देव ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि 90 सीटों का परीक्षण हो गया है। कुछ जगह पर सिंगल नाम जाएंगे, मगर कुछ सीट ऐसी हैं जिनमें दो नाम जा सकते हैं और कुछ में तीन तीन से ज्यादा की मुझे उम्मीद नहीं है। 1 या 2 अक्टूबर को ही स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक होगी। उसके बाद रिपोर्ट तैयार कर इलेक्शन कमेटी को सौंपी जाएगी। फिर पार्टी हाईकमान की मुहर के बाद सूची जारी कर दी जाएगी।