आपने सबने अजगर को जरूर देखा होगा अक्सर गांव शहर और चिड़िया घरों में अजगर देखने को मिल जाते हैं परन्तु क्या आपने कभी दैत्याकार अजगर giant dragon को देखा हैं। जी हां, आज आपको ऐसे ही दैत्याकार अजगर के बारे में जो मैदान से लेकर घर की दीवार के रास्ते आंगन तक में रेंगता नज़र आया। एनाकोंडा Anaconda को भी मात देने वाले आकार का अजगर Python देखकर दंग रह गए लोग।
क्या ये असली है…
IFS सुशांत नंदा ने ट्विटर अकाउंट पर एक दैत्याकार अजगर का वीडियो शेयर किया जिसे देख लोग शॉक्ड shocked है। लोगों के पूछ पड़े कि क्या ये असली है? खुद sushant nanda ने लिखा कि ‘मैंने कई फोटो शॉपिंग वीडियो photo shopping video देखे थे। पर ये ऐसी तस्वीर थी जिसने मुझे चौंका दिया’।
विशाल अजगर को देख चौंक गए लोग
यह एक पाइथन है जिसकी लंबाई देख आप भी चौंक जाएंगे। यह विशाल अजगर घर के आंगन से लेकर मैदान तक रेंगता नज़र आया। इसने बाहर के मैदान से लेकर घर की ऊंची रेलिंग पर चढ़कर घर के आंगन तक में एक साथ उसके शरीर ने अतिक्रमण Encroachment कर रखा था। जिस वक्त अजगर एक घर की दहलीज़ को पारकर अंदर गया, वहां कि तस्वीरें photos और चौंकाने वाली थी। ज़मीन, फिर घर की बाउंड्री home boundary और उसके बाद काफी दूर तक घर के अंदर दिखाई दे रहा था अजगर। जिसे देख लोग शॉक्ड shocked हो गये थे। लेकिन ये सवाल बना हुआ था कि क्या ये दैत्याकार अजगर असली है या नकली।
अजगर है या एनाकोंडा?
बहुत से लोगों का मानना है कि ये अजगर नहीं बल्कि एनाकोंडा हैै जिसे सबसे बड़ा माना जाता है। लेकिन ये तो उससे भी बड़ा नज़र आ रहा था। एक यूज़र ने कहा भरोसा नहीं हो रहा है लेकिन उसका मानना था कि आइएफएस अधिकारी ifs officer ने डाला है तो बेशक वीडियो सही होगा। हालांकि इसकी पुष्टि कहीं भी नहीं की गई है कि एडिटेड edited है या फिर रियल real।
The Kapil sharma show Return: कपिल शर्मा के फैंस के लिए बड़ी खबर, जल्द आएगा द कपिल शर्मा शो 4
Accident: फैक्ट्री में लगी भीषण आग, 8 घंटे के कड़ी मशक्कत के बाद दमकल विभाग ने पाया काबू
--Advertisement--