img

घोसी उप चुनाव में शिकस्त के बाद सुभासपा चीफ राजभर ने नया दावा किया है। उन्होने कहा हम और दारा सिंह मंत्री बनेंगे। मंत्री बनने से कोई नहीं रोक सकता है। हम लोग एनडीए में शामिल हुए हैं। एनडीए के चीफ नरेंद्र मोदी, अमित शाह और जेपी नड्डा हैं ना कि ये लोग। जो लोग चिंतित हैं मैं उनसे कह रहा हूं कि दिल थाम के बैठो, कहीं कलेजा ना फट जाए, हार्ट अटैक ना हो जाए, हम मंत्री बनेंगे।

आज घोसी में मंत्री बनने के सवाल पर राजभर ने कहा उम्मीदवार के एंटी रिजेक्शन से हम लोग हारे हैं। काफी वोट तितर बितर हो गए। पार्टी को किसी दूसरे उम्मीदवार को खड़ा करना चाहिए था। विपक्ष ने जमकर दलित बस्तियों में पैसा गाड़ियों में भर भरकर बांटा था। इसके लिए मैने प्रशासन से शिकायत भी की थी। कई लोग अरेस्ट भी हुए थे।

दरअसल घोसी उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी दारा सिंह की हार को राजभर के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है। सियासी गलियारों में चर्चा है कि पराजय के बाद दोनों नेताओं यानी दारा सिंह और राजभर के मंत्री बनने पर संकट हो सकता है। लखनऊ में सपा कार्यालय के बाहर दो होर्डिंग लगायी गयी हैं। 

--Advertisement--