img

राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनते ही जो सबसे बड़ा संकट बनकर उभरा था वो था सिलेंडर के दामों को लेकर। लेकिन प्रदेश के सीएम भजनलाल शर्मा ने उस संकट से पर्दा उठाते हुए प्रदेश की जनता को 1 जनवरी से 450 रुपए में सिलेंडर देने की घोषणा कर दी है।

यानी बीजेपी के संकल्प पत्र में किए गए वादे के अनुसार एक जनवरी से गरीब परिवारों को साढ़े ₹400 में रसोई गैस सिलेंडर मिलने लगेगा। उज्जवला योजना और चुनिंदा बीपीएल परिवारों के फायदे के बाद अब कहा जा रहा है कि भजनलाल सरकार सबको फायदा पहुंचाने वाला एक बड़ा फैसला कर सकती है। इलेक्शन के दौरान खुद पीएम मोदी ने इसका वादा किया था। दरअसल एलपीजी वाले फैसले का ऐलान करते ही राजस्थान में पेट्रोल डीजल सस्ता किए जाने की भी अटकलें हैं।

चर्चा है कि जल्द ही भाजपा सरकार पेट्रोल डीजल में राज्य की ओर से लिए जाने वाले टैक्स में कटौती कर सकती है। पेट्रोल डीजल राजस्थान में पड़ोसी राज्यों से ज्यादा महंगा है और भारतीय जनता पार्टी ने इसे अपना बड़ा चुनावी मुद्दा बनाया था। खुद पीएम मोदी ने प्रचार के दौरान कई बार मंचों से कहा कि सरकार बनने के बाद पेट्रोल डीजल कीमतों की समीक्षा की जाएगी। पेट्रोल डीजल आसपास के राज्यों के मुकाबले राजस्थान में 10 से 12 रुपए महंगा है। माना जा रहा है कि सरकार इस अंतर को खत्म कर सकती है। 
 

--Advertisement--