img

कोई चाय बेच रहा है तो कोई राशन बेच रहा है, करोड़ों का बिजनेस खड़ा कर देश के युवा उद्यमियों ने साबित कर दिया है कि कोई भी कारोबार छोटा नहीं होता। हम आपको गुजरात के एक ऐसे ही युवा उद्यमी की कामयाबी की कहानी बताने जा रहे हैं, जिसने एमबीए करने के बाद सब्जी बेचना शुरू किया और अब लाखों रुपये कमा रहा है।

जानकारी के मुताबिक वडोदरा निवासी मनीष जैन ने अपना स्टार्टअप वेजी शुरू किया और अपने बिजनेस में बेहतरीन सफलता हासिल की है। हालांकि मनीष का परिवार उसके काम के विरूद्ध है, मगर मनीष जैन ने अपने पिता को भरोसे में लेकर अपने परिवार और रिश्तेदारों को गलत साबित कर दिया है।

गुजरात के वडोदरा में रहने वाले मनीष जैन ने एमबीए करने के बाद बिजनेस करने की सोची, मगर बिजनेस शोरूम या फैक्ट्री लगाने का नहीं, बल्कि सब्जी बेचने का था। लड़के के इस फैसले पर पिता कहने लगे कि तुम क्यों पढ़-लिखकर अपना नाम खराब कर रहे हो। मगर मनीष जैन ने अपने परिजनों की एक नहीं सुनी।

सब्जी स्टार्टअप में कामयाबी

वेजी की शुरुआत मनीष जैन ने 2016 में की थी। उस वक्त मनीष के पास महज 10 हजार रुपए थे और उन्होंने आलू-प्याज बेचना शुरू किया, मगर आज वह 40 से ज्यादा सब्जियां बेचते हैं। इसमें कुछ महंगी सब्जियां भी शामिल हैं।

सालाना टर्नओवर 2 करोड़ से ज्यादा

हम हमेशा ताजी सब्जियां परोसते हैं, हम सब्जियों को स्टोर नहीं करते हैं। उसके लिए हम रात में ऑर्डर लेते हैं और सुबह सब्जी पहुंचा देते हैं। एक सफल वेजिटेबल स्टार्टअप के बाद मनीष जैन अब दूसरा बिजनेस भी कर रहे हैं। एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक मनीष ने बताया कि उनके स्टार्टअप का सालाना कारोबार 2 करोड़ से ज्यादा है।

--Advertisement--