हरियाणा के नूंह में हिंसा के बाद से लोगों में भय का माहौल है। हिंसा को लेकर एक्शन में आई मनोहर लाल खट्टर की सरकार ने अब उन सभी अवैध निर्माण को हटाना शुरू कर दिया है, जहां से 31 जुलाई को पत्थर चले थे। 31 जुलाई को हरियाणा के नूंह में बजरंग दल ने धार्मिक यात्रा का आयोजन किया था। यात्रा में हजारों की संख्या में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं और श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया था। लेकिन यात्रा जब नूंह के मंदिर से आगे बढ़ी तो पथराव शुरू हो गया और देखते ही देखते आगजनी शुरू हो गई।
फिर भीड़ ने शहर की सड़कों और मंदिरों के बाहर गोलियां भी चलाई। बड़ी संख्या में लोग मंदिर में फंसे रहे, जिन्हें बाद में प्रशासन की मदद से बाहर निकाला गया। नूंह से शुरू हुई हिंसा के बाद तनाव का माहौल बन गया। फिर देर शाम हिंसा की आग हरियाणा के सोहना और गुरुग्राम तक पहुंच गई। नूंह में हिंसा के बाद से लोग वहां के दंगाइयों पर सख्त कार्रवाई चाह रहे हैं और इसके लिए बार बार योगी माडल को अपनाने की बात कही जा रही है। गुरुग्राम में बीते रविवार को एक बड़ी महापंचायत भी हुई।
बताया जा रहा है कि गुरुग्राम की पंचायत में लोगों ने मांग उठाई कि उन्हें योगी जैसा सीएम चाहिए और अगर यह संभव नहीं है तो मेवात को यूपी में शामिल कर लिया जाए।
--Advertisement--