img

हरियाणा में हिंसा के बाद से तरह तरह के बयान सामने आ रहे हैं। इनमें से कुछ लोग ऐसे भी मिले जिन्होंने कहा कि हरियाणा में योगी मॉडल पर काम होना चाहिए। जैसे सीएम बनने के बाद योगी आदित्यनाथ ने यूपी में कोई हिंसा नहीं होने दी, उसी तर्ज पर दूसरे राज्यों के मुख्यमंत्री को भी काम करना चाहिए।

कल जब हरियाणा हिंसा पर सीएम मनोहर लाल खट्टर का बयान आया तब उन्होंने कुछ ऐसे ही संकेत दिए। मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि हिंसा में शामिल किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि हिंसा में हुए नुकसान की भरपाई दंगाइयों से कराएंगे। यानि कि यूपी का योगी मॉडल, जहां दंगाइयों की संपत्ति कुर्क की जाती है, नीलामी होती है, उस पर बुलडोजर चलाया जाता है।

जानकारी के अनुसार नूंह के मोहम्मदपुर मार्ग के साथ वार्ड नंबर 1 में हरियाणा शहरी प्राधिकरण की जमीन बनीं झुग्गी-झोपड़ियों में JCB चलाकर हटा दिया गया. 

बताया जा रहा है कि इन झुग्गी-झोपड़ियों में असम से आए अवैध तरीके से रह रहे थे. इस दौरान भारी संख्या में पैरामिलिट्री फोर्स और पुलिस के लोग उपस्थित रहे. इसके अलावा कई विभागों के अफसर घटनास्थल पर कार्रवाई के वक्त मौजूद रहे। इन झोपड़ियों में नूंह हिंसा के दंगई भी छिपे हो सकते हैं। 

--Advertisement--