अरब सागर में उठे चक्रवात बिपोर्जॉय के असर से राजस्थान के कई हिस्सों में बीते दो दिनों से जोरदार बारिश हुई। जिसके कारण हुए हादसों में सात लोगों की मौत हो गई है।
वहीं मौसम विभाग ने मंगलवार को बारां, सवाई माधोपुर और कोटा जनपद में तूफानी वर्षा की चेतावनी देते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। आपदा प्रबंधन और राहत विभाग के सचिव पीसी किशन ने कहा है कि पिछले दो दिनों में भारी बारिश के कारण हुए हादसों में सात लोगों की मौत हुई है। उन्होंने यह भी बताया कि 7 में से चार मौतें राजसमंद में हुई हैं। जालोर, सिरोही, पाली और बाड़मेर जिले सबसे ज्यादा प्रभावित हैं और बाढ़ जैसी स्थिति का सामना कर रहे हैं।
एनडीआरएफ की टीम ने पिछले दो दिनों में इन जिलों के विभिन्न स्थानों से 133 लोगों, एसडीआरएफ की टीम ने 123 लोगों और सेना के जवान ने नौ लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया है। साथ ही करीब 15,000 लोगों को निचले इलाकों से सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है। वहीं कुछ जगहों पर स्थानीय लोग भी बाढ़ में डूबे हुए लोगों की लाश निकालने में जुटे हुए हैं। इसके साथ ही राजस्थान में भी पर ज्वार के कारण आई बाढ़ से कई इलाकों में सांप काटने के मामले भी सामने आ रहे हैं।
खबर के मुताबिक बाड़मेर जिले के चौहटन इलाके में बारिश के बाद एक ही दिन में सांप काटने के 13 मामले सामने आए। चौहटन ब्लॉक के मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि रविवार को सांप काटने के बाद उल्टी और घबराहट की शिकायत पर 13 लोग इलाज के लिए अस्पताल पहुंचे थे। अधिकतर मरीजों की जांच में उनकी स्थिति सामान्य होने तक सरकारी हॉस्पिटल में उपचार किया गया।
--Advertisement--