img

नई दिल्ली ।। अजिंक्य रहाणे ने भारत के लिए इस वर्ष फरवरी से कोई भी वनडे मैच नहीं खेला है फिर भी उन्हें विश्वास है कि वो इंग्लैंड में होने वाले विश्व कप में टीम इंडिया के लिए जरूर खेलेंगे।

रहाणे ने कहा कि मुझे पूरा विश्वास है कि मैं टीम में वापसी करूंगा और अगला विश्व कप खेलूंगा। ऐसा इसलिए क्योंकि मैंने घरेलू क्रिकेट खेला है जिससे मुझे काफी मदद मिली है और मुझे पक्का यकीन है कि मैं वापसी करूंगा।

पढ़िए- इस देश में लालू ने किया ‘चमत्कार’, 17 साल बाद विदेशी धरती पर दिलाई जीत

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में रहाणे ने वर्ष 2011 में पदार्पण किया था। टेस्ट में उन्होंने 41.40 और वनडे में उन्होंने 35.26 की औसत से अब तक रन बनाए हैं। वनडे में उन्हें किस नंबर पर बल्लेबाजी दी जाए इसी संशय में वो टीम में रहते हुए भी कई बार नहीं खेल पाए। रहाणे ने कहा कि कुछ ऐसा वक्त होता है कि जब आप 20-30 रन बनाते हो और आपको लगता है कि इससे बड़ा स्कोर करना चाहिए, लेकिन जब दिमाग भविष्य के बारे में सोचता है तो काफी चीजें बदल जाती हैं।

ये ज्यादा अहम है कि आप प्रजेंट में ही रहें और दिमागी तौर पर ज्यादा मजबूत बनें। जब आप अच्छा नहीं कर रहे होंगे तो कई लोग आपके पास आएंगे और सहानुभूति जताएंगे लेकिन आपको ऐसे लोगों से दूर रहने की जरूरत है और नकारात्मक बातों को दिमाग में ना लाएं।

रहाणे इंग्लैंड दौरे पर टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम का हिस्सा थे और इसके दौरान उन्होंने दो अर्धशतक लगाए। वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट मैच में उन्होंने 41 और 80 रन बनाए थे। टेस्ट में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाने की वजह से रहाणे निराश थे और उन्होंने कहा कि इससे काफी दुख होता है कि आप टीम के लिए अच्छा करना चाहते हैं लेकिन ऐसा नहीं हो पाता।

मैं काफी निराश था जब मुझे दक्षिण अफ्रीका में मैच से ड्रॉप किया गया लेकिन जोहानसबर्ग टेस्ट में मुझे मौका मिला और मैंने 48 रन की पारी खेली जो शतक से भी ज्यादा शानदार था। इस मैच को भारत ने 63 रन से जीता था।

फोटो- फाइल