img

amethi।। कांग्रेस की 19 साल तक कमान संभालने के बाद सोनिया गांधी ने शनिवार को बेटे राहुल गांधी के हाथ में कांग्रेस की कमान सौंप दी। राहुल गांधी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने पर पार्टी कार्यकर्ता बेहद उत्साहित हैं।

इसी बीच राहुल गांधी को कांग्रेस प्रेसिडेंट चुनाव के Returning officer मुल्लापल्ली रामचंद्रन ने certificate दिया। इसको लेकर अमेठी में एक बार फिर जश्न मनाया गया।

 

राहुल गांधीwww.upkiran.org

राहुल गाँधी के संसदीय क्षेत्र अमेठी में एक जामो ब्लाक एरिया है । यहां के रहने वाले 75 साल के परमानंद पांडेय जो पुराने कांग्रेसी हैं। वो बताते हैं, ”देश में मोदी सरकार आ चुकी थी और अमेठी के जगदीशपुर में यूपीए सरकार के मेगा फूड पार्क के प्रोजेक्ट को सरकार ने बंद कर दिया था।

इसके विरोध में कांग्रेसियों ने प्रदर्शन रखा। इसमें खुद राहुल गांधी शामिल हुए।” काफी भीड़ और धक्का-मुक्की के चलते मैं वहां गिर गया। राहुल गांधी की निगाह मुझ पर पड़ी। उन्होंने अपने प्रतिनिधि से कहकर मुझे उठवाया।

 

यह भी पढ़े.  प्रियंका गांधी इस सीट से लड़ेगी 2019 का चुनाव, विपक्षियों में मचा हड़कंप

 

उन्होंने मुझसे पूछा- चाचा चोट तो नहीं लगी? मैंने जवाब दिया- नहीं। इसके बाद उन्होंने अपने धूप के चश्मे को ये कहते हुए मुझे दिया कि धूप ज्यादा है, हमारा चश्मा आप लगा लीजिए।’

मैंने कहा- हमें दिखता है, धूप हमारा क्या करेगी? हम किसान के बेटे हैं। राहुल ने जवाब दिया- गिफ्ट समझकर रख लीजिए। परमानंद आज भी राहुल गांधी से मिले उस चश्मे को संजोकर रखे हुए हैं।

वहीं, दूसरी ओर दिन में उसे एक-दो बार साफ करते हैं। यही नहीं, राहुल से उपहार पाए उस चश्मे को वो भगवान की मूर्तियों के पास रखते हैं और उसे भी अगरबत्ती-माला चढ़ाकर पूजते हैं।

 

फोटो-फाइल

Óñ¼Óñ¥Óñ¼Óñ¥ Óñ░Óñ¥Óñ«ÓñªÓÑçÓñÁ Óñ¿ÓÑç Óñ¬Óñ╣Óñ▓ÓÑÇ Óñ¼Óñ¥Óñ░ ÓñòÓñ┐Óñ»Óñ¥ ÓñçÓñ© ÓññÓñ░Óñ╣ ÓñòÓñ¥ Óñ»ÓÑïÓñùÓñ¥, Óñ¼Óñ¿Óñ¥Óñ»Óñ¥ Óñ¼ÓñíÓñ╝Óñ¥ ÓñòÓÑÇÓñ░ÓÑìÓññÓñ┐Óñ«Óñ¥Óñ¿

--Advertisement--