पंजाब के पूर्व कैबिनेट मंत्री और कांग्रेस नेता भारत भूषण आशू के ऑफिस और घर पर आज ED ने दबिश दी। आशू के साथ ही कांग्रेस नेता मीनू मल्होत्रा के घर पर भी ED ने रेड की। टीम ने कागजों की जांच कर कुछ कागज अपने कब्जे में लिए हैं। इस मामले में ठेकेदार तेलू राम के घर भी ED ने रेड की है। ED ने भारत भूषण से पूछताछ भी की है।
सवेरे-सवेरे जैसे ही प्रवर्तन निदेशालय की रेड हुई तो आशू और उनके परिवार को घर के भीतर ही रोक दिया गया। इसके अलावा उनके मोबाइल ले लिए गए। इसके बाद जांच शुरू कर दी गई। बताया जा रहा है कि आय से ज्यादा मामले को लेकर ये जांच हो रही है।
भारत भूषण आशू टेंडर ट्रांसपोर्ट घोटाले मामले में जेल जा चुके हैं। उन पर कई तरह की अवैध संपत्ति बनाने का भी आरोप है। इसके साथ साथ आशू के करीबी नीनू मल्होत्रा का नाम भी टेंडर घोटाले से जुड़ा हुआ है। उनके घर भी ED की टीम पहुंची है और परिवार से पूछताछ की जा रही है। दोनों के घर रेड जारी है और पूछताछ व कागजों को जब्त किया जा रहा है।
--Advertisement--