Good News: अब घर जाना आसान, देश भर में शुरू होंगी 200 स्पेशल Train

img

नई दिल्ली। रेल मंत्री  (Railway Minister) पीयूष गोयल (Piyush Goyal) ने रविवार को कहा कि सोमवार से शुरू हो रही 200 स्पेशल ट्रेनों  (Train) से लोगों का घर जाना आसान होगा। यह श्रमिक स्पेशल और राजधानी एक्सप्रेस रूट पर चल रही 30 ट्रेनों के अतिरिक्त होंगी। भारतीय रेलवे (Indian Railway) ने राजधानी एक्सप्रेस रूट की 30 और 200 विशेष मेल एक्सप्रेस (Express) ट्रेनों में आरक्षण के नियमों में बदलाव किया है।

एआरपी 120 दिन कर दिया गया

यात्रियों को अग्रिम आरक्षण अवधि (एआरपी) 120 दिन कर दिया गया है। पहले यह अवधि 30 दिन थी।

इन सभी 230 ट्रेनों में पार्सल और सामान की बुकिंग की भी अनुमति होगी।

यह बदलाव आज (31 मई) सुबह 8 बजे से प्रभावी हो गये हैं।

योगी सरकार ने एक जून को बिजली कर्मचारी संगठनों के प्रस्तावित काला दिवस पर लगाई पाबंदी

इन रेलगाड़ियों में 5 जोड़ी दुरंतो, संपर्क क्रांति, 17 जोड़ी जन शताब्दी और पूर्वा एक्सप्रेस जैसी 73 लोकप्रिय सुपर फास्ट ट्रेन शामिल हैं।

आईआरसीटीसी वेबसाइट, मोबाइल ऐप,  पीआरएस काउंटर, टिकट एजेंट, सीएससी के माध्यम से ऑफलाइन भी टिकट बुक कर सकते हैं।

रेलगाड़ियों के किराए में किसी भी तरह का कैटरिंग शुल्क शामिल नहीं होगा।

हाई-कोर्ट का आदेश, शराब बेचने-पीने में गिरफ्तार लोगों को जमानत के लिए पीएम केयर्स फण्ड में जमा करवाने होंगे पैसे

रेलगाड़ियों में केवल कंफर्म अथवा आरएसी टिकट वाले यात्रियों को स्टेशन में आने और ट्रेन पर चढ़ने की अनुमति होगी।

थर्मल स्क्रीनिंग अथवा भीड़भाड़ से बचने के लिए यात्रियों को कम से कम 90 मिनट पहले स्टेशन पर पहुंचने की सलाह ।

यात्रा के दौरान चादर कंबल या फिर तकिया आदि रेलवे उपलब्ध नहीं कराएगा।

कोरोना काल में कांग्रेस का उभार

सभी यात्रियों को रेलवे स्टेशनों पर प्रवेश और निकास के समय यात्रा के दौरान फेस कवर अथवा मास्क पहनना अनिवार्य होगा।

सभी यात्रियों से आरोग्य सेतु एप डाउनलोड करने और यात्रा के दौरान सामाजिक दूरी के नियमों का सख्ती से पालन करने की अपील।

गंभीर रोगों से पीड़ित , गर्भवती महिला, वरिष्ठ नागरिक और 10 वर्ष से कम उम्र के बच्चेअत्यावश्यक होने पर ही ट्रेनों में यात्रा करें।

Related News