रेलवे विभाग की तरफ से आगामी होली त्योहार पर यात्रियों की होने वाली भारी भरकम भीड़ को ध्यान में रखते हुए टनकपुर से मदार जंक्शन तक। टनकपुर होली विशेष गाड़ी का संचालन 22 से 29 मार्च तक हर शुक्रवार, सोमवार और बुधवार के साथ मदार जंक्शन से 23 से 30 मार्च को शनिवार मंगलवार और गुरूवार को चार फेरों के लिए पूर्व में सूचना जारी की गई थी।
बता दें ये गाड़ी अब टनकपुर से मदार के स्थान पर टनकपुर से दौराई तक चलाई जाएगी। जिसके चलते टनकपुर दौराई होली विशेष गाड़ी 22 से 29 मार्च तक हर शुक्रवार, सोमवार और बुधवार को टनकपुर से छह बज कर 25 मिनट पर प्रस्थान कर खटीमा से 06:55 बजे पर, पीलीभीत से 07:45 बजे पर, भोजीपुरा से 08:27 बजे पर तो वहीं इज्जतनगर से 08:42 बजे पर बरेली सिटी से 09:10 बजे पर प्रस्थान करेगी। इसके साथ ही बरेली जंक्शन से साढ़े नौ पर।
चंदौसी से साढ़े 10 पर तो दूसरे दिन मुरादाबाद से 12 बज कर 45 मिनट पर, गाजियाबाद से 03:20 बजे पर, दिल्ली से 04:40 बजे पर, दिल्ली कैंट से पांच बजकर 17 मिनट पर तो वहीं गुड़गांव से पांच बजकर 35 मिनट पर, रेवाड़ी से 06:47 बजे पर, नारनौल से 07:58 बजे पर तो वहीं अजमेर से 01:20 बजे पर छूटकर दौराई 01:40 बजे पर पहुंचेगी।
--Advertisement--