Uttar Pradesh में बारिश ने मचाई तबाही, दीवार गिरने से चार सगे भाई-बहन समेत सात की मौत

img

इटावा। मानसून अब वापस जाने की तैयारी कर रहा है लेकिन इससे पहले वह उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में जमकर तबाही मचा रहा है। प्रदेश के इटावा जिले में बुधवार रात से ही लगातार बारिश हो रही है जिससे यहां जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है। लगातार ही रही बारिश की वजह से जिले में तीन स्थानों पर दीवार गिरने से सात लोगों की मौत हो गई है। बारिश की वजह से हुए हादसों परमुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गहरा दुख जताया है।

मिली जानकारी के मुताबिक पहली घटना सिविल लाइन इलाके के चंद्रपुरा गांव में हुई। यहां कच्ची दीवार गिरने से टीनशेड के नीचे दादी के साथ सो रहे चार बच्चों की मौत हो गई। ये चारों बच्चे सगे भाई-बहन सिंकू (10), अभि (8), सोनू (7), आरती (5) है। बताया जा रहा है कि मृतक चारों बच्चे के माता-पिता की मौत दो साल पहले हो गई थी। ये बच्चे अपनी दादी के साथ रह रहे थे। वहीं दूसरा हादसा थाना इकदिल के कृपालापुर गांव में हुआ। यहां भी एक कच्ची दीवार गिरने से बुजुर्ग दंपती की जान चली गई है। तीसरा हादसा महेवा ब्लॉक इलाके की ग्राम पंचायत अंदावा के मजरा बंगलन में हुआ। यहां भी कच्ची दीवार गिरने से 50 साल के जबर सिंह की मौत हो गई। (Uttar Pradesh)

CM ने जताया दुःख (Uttar Pradesh)

दीवार गिरने से हुई इन मौतों पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दुख जताया है। उन्होंने मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना की व्यक्त की है और डीएम और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों को मौके पर तत्काल पहुंचने निर्देश दिए हैं। सीएम ने मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपये की राहत राशि देने के भी दिए निर्देश हैं। (Uttar Pradesh)

Azamgarh जिला जेल में फूटा HIV बम, एक साथ 10 कैदी मिले पॉजिटिव

Aryan की गिरफ्तारी से टूट गए थे शाहरुख़ खान!, जानें-क्या बोलीं गौरी

Related News