img

Rajasthan News: सवाई माधोपुर जनपद के चौथ का बरवाड़ा में चोरी की घटनाओं पर लगाम नहीं लग पा रही है। चोर रोजाना चोरी की बड़ी वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। स्थानीय थाना पुलिस अभी तक चोरों का पता लगाने में नाकाम रही है। बीती रात्रि को चोरों ने कस्बे में चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया।

विंजारी मार्ग स्थित विनोद वर्मा के मकान से हजारों रुपए की नकदी चोरी हो गई। इसी प्रकार पुरानी पत्थर की खदान के पास कमल सैनी के मकान में चोरों ने बड़ी घटना को अंजाम दिया। एक घटना फारूख शाह पुत्र सुलेमान शाह के मकान में हुई। यहां भी चोरों ने ताला तोड़कर लगभग 60 हजार की नकदी समेत करीब 2 लाख रुपए के जेवरात चोरी कर लिए। दूसरी चोरी की घटना सत्यनारायण धाकड़ की दुकान में हुई। जहां से चोर उनका लैपटॉप चुरा ले गए।

याद दिला दें कि अभी 2 दिन पहले ही चौथ का बरवाड़ा पुलिस अधिकारी की जगह सुमन कुमार को थाना प्रभारी लगाया गया है। मगर उनके आते ही चोरों ने उत्पात मचाना शुरू कर दिया है। दो दिन में चार जगहों पर चोरी की बड़ी वारदात हो चुकी हैं। एक के बाद एक चोरियां हो रही हैं मगर थाना प्रभारी को कुछ समझ में नहीं आ रहा है।