Rakesh Jhunjhunwala death: 46 हजार करोड़ का एम्पायर, PM बोले- उनका योगदान नहीं भुला सकते

img

Rakesh Jhunjhunwala death: दलाल स्ट्रीट के बिग बुल के नाम से जाने फेमस राकेश झुनझुनवाला का आज सुबह निधन हो गया। मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल ने सुबह 6 बजकर 45 मिनट पर राकेश झुनझुनवाला की मौत की पुष्टि की।

5 हजार रुपए से 5.8 अरब डॉलर (करीब 46.18 हजार करोड़ रुपए) का सफर तय करने वाले शेयर बाजार के बिग बुल राकेश झुनझुनवाला 62 साल के थे।

झुनझुनवाला की अंतिम यात्रा आज शाम 5.30 बजे मालाबार हिल क्लब के पीछे इल पलाजो से निकाली जाएगी। अंतिम संस्कार मालाबार हिल में बाणगंगा क्रिमेटोरियम में होगा।

झुनझुनवाला ने पिछले हफ्ते ही ‘अकासा’ एयरलाइन के साथ एविएशन सेक्टर में भी एंट्री ली थी। झुनझुनवाला एक समय में स्टॉक मार्केट में बियर थे यानी मंदड़िए। उन्होंनें 1992 में हर्षद मेहता घोटाले का खुलासा होने पर शॉर्ट सेलिंग के जरिए बड़ा मुनाफा कमाया था।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया- राकेश झुनझुनवाला जिंदादिल, मजाकिया और दूरदृष्टि वाले इंसान थे। वे भारत की प्रगति को लेकर बेहद उत्साहित रहते थे। उनका जाना बेहद दुखद है। मेरी संवेदनाएं उनके परिवार के साथ हैं।

गौतम अड़ानी ने अपनी ट्वीट में लिखा- हमारी पीढ़ी के लेजेंडरी इन्वेस्टर झुनझुनवाला ने लोगों का निवेश में विश्वास बढ़ाया था। पूरा देश उन्हें याद करेगा, लेकिन कोई भी उन्हें भूल नहीं पाएगा।

Related News