img

उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी बीते दिन अपने नियमित कार्यक्रम के अंतर्गत चुनाव प्रचार के लिए अपने आवास से जा रहे थे। इस दौरान उन्होंने देखा कि कैंट रोड आर्मी एरिया के पास एक व्यक्ति सड़क हादसे के चलते सड़क पर पड़ा था। जिसके बाद कैबिनेट मंत्री ने अपने काफिले को रोका और अपने निजी वाहन से जख्मी को दून अस्पताल भेजा।

साथ ही उसे मौके से ही दून अस्पताल के सीएमएस से टेलीफोन पर बातचीत पर घायल का फौरन इलाज करने के निर्देश दिए। बता दें, पूरी घटना बीती शाम करीब पांच बजे के करीब की है। जब कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी अपने हाथीबड़कला स्थित कैंप कार्यालय से रवाना हुए और करीब पांच बजकर 15 मिनट पर कैंट रोड सब एरिया मुख्यालय के पास दुर्घटना देख कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने अपना काफिला रुकवाया और मंत्री गणेश जोशी ने देहरादून नया गांव निवासी चंद्र नेगी जो कि घायल था उसकी सुध ली।

वहीं मिली खबर के अनुसार, चंद्र नेगी जो आर्मी एरिया में ही केबल का कार्य करता है और बीते दिन भी वह कैंट रोड आर्मी एरिया केबल लगाने का काम पर जा रहा था। जहां अचानक चंद्र नाग के दोपहिया वाहन के टायर निकल जाने के कारण वो सड़क पर गिर गया। जिसे देख कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने अपने काफिले को रोका और चोटिल हुए। बेहोशी की हालत में चंद्र नेगी को अपने निजी वाहन और कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी की ड्यूटी में तैनात पुलिसकर्मी के साथ घायल को अस्पताल भेजा। जहां फिलहाल दुर्घटना में घायल चंदन का इलाज किया जा रहा है, जो कि अभी सही सलामत है। 

--Advertisement--