img

देहरादून में आयोजित इन्वेस्टर्स समिट के दूसरे दिन सरकार की तरफ से आयुष सत्र का आयोजन किया गया। आपको बता दे इस सत्र में कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य चीफ गेस्ट के रूप में मौजूद रही। साथ ही मुलतानी फार्मास्यूटिकल के वाइस चांसलर अर्जुन मुलतानी भी मौजूद रहे। इस कार्यक्रम में 200 से अधिक आयुष निवेशकों सहित देश के अलग अलग संस्थाओं और पधारे शिक्षाविद और विभिन्न प्रतिष्ठित ब्रांड के प्रतिनिधियों सहित नेशनल होम्योपैथी काउंसलिंग से जुड़े हुए अनेक अधिकारी भी शामिल हुए।

आपको बता दे कार्यक्रम की शुरुआत में आयुष सचिव ने आयुष की वर्तमान संरचना और उपलब्ध मानव संसाधनों पर प्रकाश डाला। इसी के साथ ही उन्होंने निवेशकों की तरफ से साइन किए गए 5800 करोड़ से अधिक के एमओयू का जिक्र किया। इस कार्यक्रम में चीफ गेस्ट के तौर पर शामिल कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य ने प्रदेश में मौजूद आयुष की प्राचीनतम विरासतों को संरक्षित करने के लिए विशेष जोर डाला। साथ ही विभिन्न विश्वविद्यालयों और चिकित्सालयों की स्थापना किए जाने की भी बात कही।

इस कार्यक्रम में आयुष मंत्रालय भारत सरकार की तरफ से आयुष चिकित्सा पद्धति को बढ़ावा दिए जाने के लिए चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं पर भी प्रकाश डाला गया। वहीं कार्यक्रम के समापन के मौके पर अपर सचिव डॉक्टर विजय कुमार ने सभी प्रतिभागियों का आभार व्यक्त करते हुए उत्तराखंड को आयुष प्रदेश के रूप में स्थापित किए जाने के लिए निवेशकों के साथ ही बाकी लोगों का भी सहयोग मांगा। 

--Advertisement--