img

छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले के ग्राम कुसमी में राज नामक व्यक्ति ने अपनी पत्नी सुनीता की इसलिए हत्या कर दिया कि वह अक्सर शराब पीकर गांव में टहला करती थी।

9 सितंबर की शाम खाना नहीं बनाया, जिस कारण आरोपी पति ने गुस्से में आकर डंडा से पीट पीटकर अपनी पत्नी सुनीता की हत्या कर दी। पुलिस ने धारा 302 भारतीय दंड विधान के तहत मामला पंजीबद्ध किया। चौकी बस्ती की पुलिस ने मामले की विवेचना करते हुए दबिश देकर राय सिंह पैकरा पिता सुखल उम्र 42 वर्ष निवासी कुसमी चौकी बसदेई को अरेस्ट किया।

पूछताछ पर आरोपी ने पत्नी की हत्या करना स्वीकार कर लिया है। इसके बताए जगह से पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल किए गए डंडे को भी बरामद कर लिया। आरोपी को अरेस्ट कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।