img

इन दिनों हर किसी की जुबान से एक गाना अक्सर सुनने को मिल रहा है। वह गाना है ‘बचपन का प्यार मेरा भूल …’ सहदेव दिरदो और बादशाह के इस गाने ने सोशल मीडिया पर धूम मचा दी है। एक तरफ तो ये गाना यूट्यूब पर खूब ट्रेंड कर रहा है तो वहीं दूसरी तरफ इंस्टाग्राम पर भी इस पर खूब रील्स बनाए जा रहे हैं। इस बीच सोशल मीडिया पर रानू मंडल (Ranu Mandal) का भी एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में रानू मंडल ‘बचपन का प्यार’ गाने को गाती नजर आ रही हैं।

Ranu Mandal

दरअसल यह वीडियो इंस्टाग्राम पर सेकर्ड अड्डा (Sacred Adda) नाम के एक अकाउंट से शेयर किया गया है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स कॉलर माइक पकड़े है और साथ में खड़ीं रानू मंडल (Ranu Mandal) ‘बचपन का प्यार’ गाती नजर आ रही हैं। हालांकि ये क्लिप काफी छोटा है लेकिन तेजी से वायरल हो रहा है।

बता दें कि कुछ समय पहले सहदेव का ‘बचपन का प्यार’ गाना गाते हुए सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था। वीडियो काफी तेजी से वायरल हुआ और हर कोई सहदेव का फैन हो गया। (Ranu Mandal)

इसके बाद पॉप सिंगर बादशाह ने सहदेव को मिलने के लिए चंडीगढ़ बुलाया और उसके साथ इस गाने को रिक्रीएट किया। मौजूदा समय में ये गाना ब यूट्यूब पर नंबर वन ट्रेंड कर रहा है। (Ranu Mandal)

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sacred Adda (@sacredadda)

अब बात करे इसके ओरिजनल वीडियो की तो एक बच्चा स्कूल यूनिफॉर्म पहन कर टीचर्स के सामने ‘बचपन का प्यार भूल नहीं जाना रे’ गाता नजर आ रहा है। इस बच्चे का नाम सहदेव है, जो छत्तीसगढ़ के सुकमा के छिंदगढ़ ब्लॉक में रहता है। बताया जा रहा है कि जो वीडियो वायरल हो रहा है वो दो साल पुराना है। (Ranu Mandal)

Deepika Padukone के लिए बेहद खास है 14 अगस्त, रवाना हुईं बैंगलोर, जानें

--Advertisement--