अन्तर्राज्यीय मार्गों का तेजी से हो रहा चौड़ीकरण एवं विस्तारीकरण का कार्य : केशव

img

उत्तर प्रदेश॥ यूपी के उप सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने बताया कि प्रदेश में पर्यटन को बढ़ावा देने और जनसामान्य को आवागमन की बेहतर से बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने के उद्देश्य से प्रदेश से जुड़ने वाले अन्य प्रदेशों तक जाने वाले अहम मार्गों को विकसित-चौड़ीकरण करने का कार्य बहुत तेजी के साथ किया जा रहा है।

keshav maurya

मौर्य ने बताया कि इस वर्ष रूपए 699 करोड़ की लागत से 278.58 किमी0 सड़कों का विस्तारीकरण-चौड़ीकरण का कार्य प्रगति पर है। उन्होने बताया कि 54 सड़कों हेतु 667 किमी0 लम्बाई में रूपए 1333 करोड़ की लागत से इस योजना में कार्य प्रारम्भ किया गया था।

जिसमें वर्ष 2018-19 में 17 कार्य लम्बाई 187 किलोमीटर एवं लागत रू0 264 करोड़ के कार्य पूर्ण कराये गये तथा 2019-20 में 21 कार्य लम्बाई 201.55 किमी0 एवं लागत रू0 370 करोड़ के कार्य शत-प्रतिशत पूर्ण कराये जा चुके हैं, शेष 16 कार्य निर्माणाधीन हैं। डिप्टी सीएम ने बताया कि अन्य प्रदेशों तक जाने वाले महत्वपूर्ण मार्गों की सीमा पर स्वागत द्वार बनाये जाने तथा अन्य सौन्दर्यीकरण के कार्य कराये जाने प्रस्तावित हैं।

पढि़ए-UP: CM योगी के आवास को बम से उड़ाने की धमकी, सुरक्षा बढ़ाई गई

Related News