तुर्की से हिंदुस्तान आ रहे मालवाहक जहाज गैलक्सी लीडर का लाल सागर से अपहरण करने वाले यमन के हूती विद्रोहियों ने इस पूरी वारदात का वीडियो जारी कर दिया है। ईरान समर्थित हूती विद्रोहियों ने हेलिकॉप्टर की सहायता से इस जापानी स्वामित्व वाले जहाज पर काबू पाया। हूती विद्रोही शिप पर उतर गए और हथियारों के बलबूते इस पर कब्जा कर लिया। इस शिप का थोड़ा मालिकाना हक इजरायल के एक अरबपति के पास भी है।
अब हूती विद्रोहियों के एक सदस्य ने धमकी दी है कि इजरायल के खात्मे तक उनका दल ये हमले करते रहेगा। उसने ये भी दावा किया कि हूतियों ने ईरान के कहने पर ये एक्शन नहीं लिया है।
सदस्य अली अल-कहौम ने धमकी दी कि उनका संगठन दो हजार किमी तक की रेंज वाले ड्रोन और बैलिस्टिक मिसाइलों का यूज कर रहा है। कहौम ने कहा, 'हम फिलिस्तीनी लोगों के विरूद्ध यहूदी आक्रमण और यहूदियों के समर्थन में अंतरराष्ट्रीय और अमेरिकी आह्वान के विरूद्ध मूक दर्शक नहीं बने रहेंगे।'
तो वहीं एक अन्य युवक ने बताया कि यदि गाजा में जंग खत्म नहीं हुई तो इस्लामिक क्रांतिकारियों के पास इजरायल पर हमला करने के लिए बहुत से रास्ते हैं।
--Advertisement--