img

उत्तराखंड में मौसम का मिजाज लगातार बिगड़ा हुआ है। आपको बता दें कि उत्तराखंड में आंधी तूफान का भयानक कहर देखने को मिला। जहां पेड़ गिरने से तीन लोगों की मौत हो गई, वहीं कई लोग घायल हो गए।

जानकारी के मुताबिक, राज्य में तेज आंधी और तूफान ने जमकर कहर बरपाया। तेज तूफान की जद में आने से तीन लोगों की मौत हो गई है, जबकि कई लोग घायल हो गए। हरिद्वार में पेड़ की जद में आने से 2 की मौत हो गई है। वहीं हल्द्वानी में कार पर पेड़ गिरने से वकील की मौत हो गई है। 

मौसम विभाग की भविष्यवाणी के बाद मंगलवार देर रात हरिद्वार में तेज आँधी तूफान के बाद कई जगह पेड़ गिरने से चार साल के मासूम समेत दो लोगों की मौत हो गई, जबकि चार लोग घायल हो गए।

तेज आंधी और झमाझम बारिश के चलते यहां के ज्वालापुर कटहरा बाजार में अंसारी मार्ग के पास अचानक पीपल का पेड़ गिर गया। सभी लोग बारिश से बचने के लिए पीपल के पेड़ के नीचे खड़े थे और अचानक पेड़ गिर गया। जिसकी चपेट में कई लोग आ गए और उसके बाद वो घटना की सूचना जैसे ही मिली उसके बाद पुलिस और दमकल विभाग की टीमें वहां पहुंची और रेस्क्यू अभियान चलाया गया।

तो वहीं देर रात्रि में चार साल का एक मासूम जो की अस्पताल ले जाते वक्त उसने दम तोड़ दिया। वही गंभीर रूप से घायल एक व्यक्ति को हायर सेंटर रेफर कर दिया। जबकि यहां के दो लाल जी वाला इलाके में पेड़ गिरने से दो लोग चपेट में आ गए। जिसमें सोनीपत से आए एक सरदार की भी मौत हो गई। आपको बता दें कि लगातार मौसम खराब चल रहा है। 

--Advertisement--