Realme GT Neo 3T’ launched : रियलमी ने 16 सितंबर यानी आज ‘रियलमी GT निओ 3T’ स्मार्टफोन लॉन्च किया है। कंपनी ने डैश यलो, ड्रिफ्टिंग व्हाइट और शेडो ब्लैक कलर में मोबाइल के 3 वैरिएंट रिवील किए हैं। इनमें 6GB RAM से लेकर 256GB तक की इंटरनल स्टोरेज ऑफर की गई है। कंपनी ने फुल चार्ज के बाद 88 घंटे तक म्यूजिक प्लेबैक का दावा किया।
तीनों वैरिएंट में क्या खास?
23 सितंबर से ऑनलाइन और ऑफलाइन मार्केट में तीनों मोबाइल की बिक्री शुरू होगी। 29,999 रुपए के वैरिएंट में 6GB RAM और 128GB इंटरनल स्टोरेज मिलेगी। 31,999 रुपए के वैरिएंट में 8GB RAM और 128GB स्टोरेज मिलेगी। वहीं, 33,999 रुपए में यूजर को 8GB RAM और 256GB इंटरनल स्टोरेज वाला वैरिएंट मिलेगा।
64, 8 और 2 मेगापिक्सल का ट्रिपल रियर कैमरा
GT निओ 3T में यूजर को 6.62 इंच का फुल HD+ AMOLED डिस्प्ले मिलेगा। ट्रिपल रियर कैमरा में 64MP प्राइमरी, 8MP अल्ट्रा वाइड और 2MP का मैक्रो कैमरा मिलेगा। 16MP के सेल्फी कैमरा में स्मार्ट AI ब्यूटीफाई मोड रहेगा।
5GB एडिशनल डायनैमिक RAM
रियलमी GT नियो 3T में डायनैमिक RAM एक्सापंशन टेक्नोलॉजी से 5GB तक एडिशनल RAM एक्सपांड कर सकेंगे। एक्सपांशन टेक्नोलॉजी से यूजर 2 ऐप के बीच तेजी से स्विच कर सकेंगे।
क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 870 प्रोसेसर से मोबाइल स्मूथली परफॉर्म करेगा। इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर, एंड्रॉइड 12 टेक्नोलॉजी पर बेस्ड मोबाइल रियलमी UI 3.0 पर वर्क करेगा।
26 घंटे का वीडियो प्लेबैक टाइम
80W का सुपर डार्ट चार्जर 12 मिनट में 50% तक चार्ज कर देगा। 5000mAh की लिथियम आयन बैटरी से 88 घंटे का म्यूजिक प्लेबैक टाइम, 29 घंटे कॉलिंग और 26 घंटे का वीडियो प्लेबैक टाइम मिलेगा।
यह भी पढ़ें –zoom app: जूम users के लिए बड़ा खतरा, अगर ये काम नहीं किया तो हो जाएगा भारी नुकसान!
Raju Srivastava Death: मशहूर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव का निधन, 41 दिन से अस्पताल में थे भर्ती
--Advertisement--