देहरादून। उत्तराखंड में दो दिनों की राहत देने के बाद बरसात एक बार फिर से रौद्र रूप धारण कर सकती है। मौसम विभाग के अनुसार 19 और 20 जुलाई को राज्य के कई इलाकों में भारी बारिश की चेतावनी दी है और बिना वजह से घर से बाहर न निकलने की चेतावनी दी है।
आईएमडी के अफसरों का कहना है कि यदि आप उत्तराखंड आने का प्लान बना रहे हैं तो इन दो दिनों में बिल्कुल न आये और अगर हो सके तो 22 जुलाई तक न आये क्योंकि 22 जुलाई को भी राज्य में भारी से अति भारी बारिश होने का अनुमान है।
बता दें कि मानसून के सीजन में पहाड़ों पर बारिश से कहर टूटता है। इन दिनों ने यहां भूस्खलन भी खूब होते हैं जिससे सड़कों पर मलबा आ जाता है और रास्ते बंद हो जाते हैं। इस साल मौजूदा समय में मलबा आने से 100 से अधिक सड़कें बंद पड़ी हैं।
वहीं नदियों, नालों और झीलों का जलस्तर भी बढ़ गया है जिससे दुर्घटनाएं भी बेहद जाती है। मौसम विभाग का कहना है कि 19 व 20 जुलाई को प्रदेश का मौसम बेहद खराब रहने वाला है। खास तौर से 19 को कुमाऊं और कुमाऊं से सटे गढ़वाल मंडल के ज़िलों में बहुत भारी बारिश हो सकती है।
Online Ration Card: ‘मुफ्त आनाज’ पाने के लिए बनवाएं राशन कार्ड, बनवाने के लिए करें बस ये काम
--Advertisement--