Relationship Tips: भूल कर भी पार्टनर को नहीं बतानी चाहिए ये बातें, वरना मुश्किल में पड़ जायेगा रिश्ता

img

जब दो लोग किसी रिलेशनशिप आते हैं तो वे आपस ने कुछ भी छिपाना गलत समझते हैं। ऐसे में कई बार वह अपने पार्टनर से बिना सोचे समझे ही कुछ ऐसी बातें शेयर कर देते हैं जो उनके रिश्ते को मजबूत करने की बजाय कमजोर कर देती हैं। आइये जानते हैं आखिर कौन सी वो 5 बातें हैं जिन्हें अपने पार्टनर के साथ गलती से भी नहीं शेयर करनी चाहिए।

Relationship Tips

परिवार के किसी सदस्य को न पसंद करना

अगर आप किसी के साथ रिलेशनशिप में हैं तो गलती से भी उसके परिवार के लिए अपनी नापसंदगी जाहिर न करें। सोचिए, अगर आपके सामने कोई आपके परिवार की आलोचना करेगा तो आपको कैसा लगेगा ठीक वैसा ही आपके पार्टनर के साथ है। अगर आप अपने पार्टनर के घर के किसी सदस्य के कारण मुश्किल का सामना कर रहे हैं तो उससे इस विषय पर खुलकर बात करें लेकिन ऐसा करते वक्त किसी भी तरह की आलोचना न करें, बल्कि उन्हें समस्याओं से अवगत कराएं।

पास्ट अफेयर

अपने पार्टनर से कभी भी अपने एक्स अफेयर की चर्चा न करें। इसके साथ ही उन्हें अपने एक्स के साथ गुजारे यौन जीवन के बारे में न बताएं। ऐसा करने से आपके पार्टनर के दिल में असुरक्षा की भावना घर कर सकती है।

कमियां

हर समय अपने पार्टनर की कमियां ही न गिनाते रहें। हालांकि उन्हें ये जरूर बताएं कि उनसे जुड़ी क्या चीज आपको परेशान कर रही है लेकिन इसे अपनी आदत में शामिल न करें।

पैसों से जुड़ी समस्याएं

अपने खर्चों पर साथ बैठकर बात करें। महीने का बजट साथ मिलकर बनाएं लेकिन कभी भी अपने रिश्ते के बीच पैसे को न आने दें। पैसे को लेकर लड़ाई झगड़े होने रिश्तों में खटास आने लगती है।

दोस्त और परिवार आपके रिश्ते को कैसे आंकते हैं

अधिकतर रिलेशनशिप में दोस्त या परिवार वाले आप दोनों को जज करने लगते हैं। हालांकि आप किसी का नजरिया तो नहीं बदल सकते हैं। ऐसे में कभी भी अपने पार्टनर को यह न बताएं कि उनके दोस्त उनके बारे में राय रखते हैं। याद रखें, आप सभी को खुश नहीं कर सकते, इसलिए कोई अगर आपके रिश्ते के बारे में कोई नकारात्मक बात करता है तो उसकी वजह से आप अपने रिश्ते को आंकना शुरू न करें।

Related News