कहते हैं लाइफ पार्टनर अगर अच्छा है तो जिंदगी बहुत अच्छे से बीतती है। यही वजह है कि लाइफ पार्टनर चुनते समय बहुत सावधानी बरतने की जरूरत होती है (Relationship Tips)। कई बार लोग बिना सोचे-समझे शादी कर लेते हैं जिससे उनकी पूरी जिंदगी बर्बाद हो जाती है। ऐसे में जिस इंसान को आप अपने जीवनसाथी बनाने जा रहे हैं उनकी कुछ आदतों पर गौर करना जरूरी है। वहीं कई बार ऐसा भी होता है कि शादी से रिश्ता सही चल रहा होता है, लेकिन अचानक से पार्टनर में अजीबोगरीब बदलाव आने लगते हैं। पार्टनर में आ रहे इन बदलावों को नजरअंदाज नहीं करना चाहिए। आइए जानते हैं कि पार्टनर की कौन-कौन सी हरकतें हैं जिन्हें इग्नोर नहीं करना चाहिए और ज्यादा बढ़ जानें पर उससे अलग हो जाना चाहिए।
लगातार झूठ बोलना
हर रिश्ते (Relationship Tips) का आधार भरोसा होता है लेकिन जब पार्टनर आपसे बातें छिपाने लगे तो रिश्ता कमजोर होने लगता है। बातें छिपाने के लिए अक्सर झूठ बोलना पड़ता है। पार्टनर की इस हरकत से धीरे-धीरे साथ के दिमाग में शक पैदा होने लगता है और आखिरकार उसे अलग होना ही आखिरी विकल्प होता है।
आपको इग्नोर करना
किसी भी रिलेशनशिप में दूरियां तब बढ़ने लगती है जब लोग इ एक दूसरे को नजरंदाज करने लगते हैं। रिश्ते को कामयाब बनाने के लिए एक दूसरे को वक्त देना आवश्यक होता है। अगर पार्टनर द्वारा इग्नोर करने का सिलसिला लंबे समय तक चलता रहे तो समझ जाना चाहिए कि उस पार्टनर को आपमें कोई दिलचस्पी नहीं और अब उसकी प्रायोरिटीज बदल चुकी हैं। ऐसे में उससे अलग हो जाना ही बेहतर होता है। (Relationship Tips)
मजाक उड़ाना
अगर किसी शख्स ने आपको पसंद किया होगा, तो जाहिर सी बात है कि उसकी आपकी बहुत सी अच्छाइयों पर बह गौर किया होगा। कई बार रिश्ते में ऐसा मोड़ भी आज जाता है जब पार्टनर को आपमें सिर्फ कमियां ही कमियां नजर आने लगती है। ऐसे में वह आपका मजाक उड़ाने लगता है। अगर रिश्ते में एक दूसरे के प्रति सम्मान नहीं बचा हो तो उस रिलेशनशिप (Relationship Tips) को आगे बढ़ाने को की मतलब नहीं है। बेहतर है कि आप इस पार्टनर से अलग हो जायें।
Feng Shui: इन आसान उपायों से सुधरती है आर्थिक स्थिति, मिलते हैं चमत्कारिक लाभ
Sleeping Tips: सोते समय न करें ये गलतियां, वरना हो जायेंगे इन गंभीर बीमारियों के शिकार
--Advertisement--