Research: इस एक देश में 75 हजार से अधिक लोगों की जान ले सकता है Omicron, दुनिया भर में मचाएगा भयंकर तबाही

img

लंदन। कोविड-19 का नया और अब तक के सबसे खतरनाक माना जाने वाला ओमिक्रॉन वेरिएंट पूरी दुनिया में तबाही मचाने को तैयार हो गया है। इस ओमिक्रॉन वैरियंट को लेकर एक शोध सामने आया है जिसके नतीजे नतीजे काफी डरा देने वाले है। इस स्टडी के अनुसार सिर्फ एक देश में ओमिक्रॉन वैरियंट की वजह लगभग 75 हजार मौतें होने की आशंका है। वहीं अस्पताल में भर्ती होने वाले मरीजों के आंकड़े भी रौंगटे खड़े कर देने वाले हैं।

OMICRON

यूके को लेकर की गई स्‍टडी

वैसे तो पूरी दुनिया में ही ओमिक्रॉन के केस में काफी तेजी से इजाफा हो रहा है लेकिन ब्रिटेन में ओमिक्रॉन के मामले बेतहाशा बढ़ रहे हैं। ब्रिटेन में हो रही इस वृद्धि ने दुनिया भर के वैज्ञानिकों को सकते में ला दिया है कि कहीं कोविड का ये नया वेरिएंट फिर से दुनिया भर में लाशों के ढेर न लगा दे। UK के वैज्ञानिकों ने ओमिक्रॉन को लेकर एक अध्ययन किया है। इस अध्ययन से पता चल रहा है कि अप्रैल 2022 तक ओमिक्रॉन की वजह से देश में 25,000 से लेकर 75,000 तक मौतें हो सकती हैं। एक रिपोर्ट के अनुसार लंदन स्कूल ऑफ हाइजीन एंड ट्रॉपिकल मेडिसिन और दक्षिण अफ्रीका के स्टेलनबोश यूनिवर्सिटी के रिसर्चर्स द्वारा की गई इस स्‍टडी के ये आंकड़े बेहद खौफनाक हैं।

5 लाख से अधिक लोग होंगे हॉस्पिटलाइज्‍ड

इस शोध में प्रतिबंध हटाने को लेकर भी चेतावनी दी गई है। कहा गया है कि ऐसी सूरत में जनवरी में आई कोरोना की दूसरी लहर जैसे हालात बन सकते हैं। जब कोरोना ने रोजाना करीब 1 हजार लोगों को मौत की नींद सुलाया था। स्‍टडी के अनुसार ओमिक्रॉन वैरियंट की वजह से अस्पताल में भर्ती होने वालों का आंकड़ा भी 492,000 को पार कर सकता है।

नाकाफी है मास्‍क और वैक्‍सीन

अध्ययन में शामिल एलएसएचटीएम के सेंटर फॉर द मैथमैटिकल मॉडलिंग ऑफ इंफेक्शियस डिजीज के डॉ. रोसन्ना बरनार्ड कहते हैं, ‘ओमाइक्रोन की विशेषताओं के बारे में बहुत अनिश्चितता है’ अभी ये साफ नहीं हो पा रहा है कि क्या इंग्लैंड में ओमिक्रॉन उसी तरह व्‍यवहार करेगा जैसा इसने दक्षिण अफ्रीका में किया है, लेकिन एक बात तय है कि इससे बचने के लिए हमें और अधिक सख्‍त प्रतिबंध लगाने होंगे क्‍योंकि मास्क पहनना, सोशल डिस्टेंसिंग और बूस्टर डोज इसे काबू करने के लिए नाकाफी नजर आ रहे हैं।

Related News