img

राजस्थान में पाली जिले के और राजसमंद लोकसभा क्षेत्र में स्थित जैतारण विधानसभा में भारतीय जनता पार्टी का कब्जा है। यहां से अविनाश गहलोत एमएलए हैं। सन् 1985 के बाद से इस सीट पर कांग्रेस नहीं जीत पाई है। तो आइये हम आपको बताते हैं कि ऐसे में क्या भाजपा के गढ़ में कांग्रेस अबकी बार सेंध लगा पाएगी या फिर भाजपा का ही बोल बाला रहेगा।

दरअसल पाली में जैतारण से बीजेपी विधायक अविनाश गहलोत ही बीजेपी से टिकट के पहले और प्रमुख दावेदार हैं और युवा भी हैं। अविनाश के अलावा बीजेपी में कई और भी दावेदार हैं जो टिकट के लिए पूरा दमखम लगा रहे हैं। वहीं कांग्रेस भी सत्ता में लौटने के लिए जिताऊ उम्मीदवार की तलाश में है।

लगातार बीजेपी का रहा बोलबाला

सन् 1952 से 1962 तक रायपुर क्षेत्र भी इसमें मिला हुआ था। 1955 में उत्तर पश्चिम जैतारण से निर्दलीय प्रत्याशी मोहन सिंह विधायक रहे और 1967 में शंकर लाल के जीतने पर ये सीट कांग्रेस की झोली में चली गई। साल 1972, 1977, 1980, 1985 में यहां कांग्रेस का कब्जा रहा है। 1990 में बीजेपी के सुरेन्द्र गोयल ने इस सीट पर जीत हासिल कर ली और 1993, 1998 और 2023 में भी इस जीत को बरकरार रखा और लगातार तीसरी बार इस सीट पर बीजेपी का कब्जा बरकरार रहा, जबकि खुद चौथी बार इस क्षेत्र से चुनकर विधानसभा में पहुंचे हैं।

इसके बाद पासा पलटा और दो हज़ार 8 में निर्दलीय प्रत्याशी दिलीप चौधरी इस सीट पर काबिज हो गए। मगर 2013 में फिर से बीजेपी के सुरेंद्र गोयल ने जीत हासिल कर ली और इस सीट पर कब्जा जमा लिया। सुरेंद्र गोयल वसुंधरा सरकार में मंत्री भी रहे हैं और इसके बाद 2018 में अविनाश गहलोत को बीजेपी प्रत्याशी के रूप में चुनाव में उतारा गया और ये सीट एक बार फिर से बीजेपी के खाते में चली गई। वर्तमान में यहां अविनाश गहलोत बीजेपी से विधायक हैं। साल 2018 में हुए चुनावों में बीजेपी ने सुरेंद्र गोयल का टिकट काटकर अविनाश गहलोत को प्रत्याशी के रूप में चुनाव में उतार दिया था और इन्होंने यहां से जीत हासिल कर ली।

कांग्रेस की बात करें तो दिलीप चौधरी को भी दो बार कांग्रेस ने यहां से टिकट दिया, मगर दोनों ही बार वो कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में यहां से पराजित हो गए और नवंबर 2 हज़ार 13 में होने वाले चुनाव के मददेनजर दोनों ही दलों ने अभी से ही तैयारियां शुरू कर दी हैं। जिसके चलते कांग्रेस और बीजेपी दोनों ही दलों से पदाधिकारियों कार्यकर्ताओं ने टिकट मांगना भी शुरू कर दिया है। 

--Advertisement--