img

उत्तराखंड स्थित रूड़की में महिला की घरेलू कहल को तंत्र-मंत्र से दूर करने का लांलच देकर 40 लाख रुपये ठगकर दो साल से फरार चल रहे इनामी तांत्रिक को एसटीएफ ने धर दबोचा है। 

जांच टीम ने बीते कल को दिल्ली से आरोपी को दबोचा, जिसे हरिद्वार लाकर पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया। आरोपी दिल्ली का पूर्वापराधी है। पुलिस अफसर के मुताबिक, साल 2022 में कोतवाली गंगनहर रुड़की में एक महिला ने तांत्रिक बाबा के विरूद्ध केस दर्ज कराया।

पीड़िता ने बताया कि जब वह बाबा के संपर्क में आई तो उसने किसी घरवाले की अकारण मृत्यु का डर दिखाया। जिसको टालने का झांसा देकर चालीस लाख रुपए ठग लिए। गंगनहर पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू की। मगर, आरोपी का पता नहीं चल पाया, जिसके बाद उस पर 15 हजार रुपए का इनाम घोषित कर दिया गया। बीते कल को आरोपी बाबा को पूर्वी दिल्ली के मधु विहार में आजाद अपार्टमेंट स्थित फ्लैट से पकड़ लिया गया।

आपको बता दें कि कई सालों से ये कार्य कर रहा है। वो घरेलू झगड़े, पारिवारिक कलह को झाड़फूंक और तंत्र-मंत्र से खत्म करने के साथ वशीकरण का ऐड टीवी पर देता था।

 

 

--Advertisement--