img

नई दिल्ली ।। जैसा कि आप सभी लोग जानते होंगे कि रिषभ पंत टीम इंडिया के बहुत ही बेहतरीन युवा बल्लेबाज है। रिषभ पंत को भविष्य का महेंद्र सिंह धोनी माना जा रहा है। IPL 2019 में रिषभ पंत ने दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से खेलते हुए बेहतरीन प्रदर्शन किया।

हालांकि, रिषभ पंत को विश्व कप 2019 के लिए चुनी गई भारत की 15 सदस्यीय टीम में शामिल नहीं किया गया। उनकी जगह दिनेश कार्तिक को टीम में जगह दी गई। इसको लेकर काफी विवाद हुआ। आज हम आपको एक ऐसी एक्ट्रेस के बारे में बताने जा रहे हैं जो रिषभ पंत की बल्लेबाजी की फैन है। ये एक्ट्रेस रिषभ पंत पर फिदा है।

पढ़िए-इस बाजार में सरेआम बेंच दी जाती है लड़कियां, फिर उनके साथ होता है ये काम

हम जिस एक्ट्रेस की बात कर रहे हैं वह कोई और नहीं बल्कि सारा अली खान है। आप सभी लोगों को इस बारे में जानकारी होगी कि सारा अली खान ने फिल्म केदारनाथ से बॉलीवुड में एंट्री ली थी। इसके बाद सारा अली खान रणवीर सिंह की फिल्म सिंबा में नजर आई। सारा अली खान की दोनों फिल्में हिट साबित हुई।

एक इंटरव्यू में सारा अली खान ने कहा कि मुझे भारतीय क्रिकेटर रिषभ पंत की बल्लेबाजी बहुत अच्छी लगती है। मैं रिषभ पंत की बल्लेबाजी की बहुत बड़ी फैन हूं। मैं उनकी बल्लेबाजी का पूरा आनंद लेती हूं। अगर आपको नहीं पता हो तो हम आपको बता दें कि सारा अली खान के दादा मंसूर अली खान पटौदी भी क्रिकेटर रहे हैं। इतना ही नहीं सारा अली खान के पिता सैफ अली खान भी क्रिकेट के बहुत शौकीन है। सैफ अली खान की बेटी सारा अली खान भी क्रिकेट के प्रति अपनी दीवानगी जाहिर कर चुकी है।

फोटो- फाइल