img

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के अध्यक्ष और पूर्व क्रिकेटर सौरव गांगुली ने ऋषभ पंत को लेकर एक बाद बयान दिया है. उन्होंने कहा कि युवा विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत को ‘धोनी-धोनी’ सुनने की आदत डालनी चाहिए और अत्यधिक दबाव से निपटने के लिए खुद को लगाना चाहिए. ऋषभ पंत अच्छी शुरुआत को बड़ी पारी में बदलने में नाकाम रहे है.

बता दें कि ऋषभ पंत कई बार डीआरएस के साथ-साथ विकेटों के पीछे भी फ्लॉप रहने के कारण भी लगातार आलोचकों के निशाने पर रहे हैं. लेकिन कप्तान विराट कोहली और उपकप्तान रोहित शर्मा दोनों 22 साल के पंत का समर्थन कर चुके हैं. कोहली ने गुरुवार को कहा था कि पंत को इस हद तक अलग नहीं किया जा सकता है कि वह मैदान पर नर्वस महसूस करने लगें. और उन्हें यह अपमानजनक लगे. हालिया घरेलू सीरीज के दौरान इस युवा खिलाड़ी की गलतियों पर धोनी-धोनी का शोर उभर चुका है.

शुक्रवार को कोलकाता में ‘इंडिया टुडे कॉन्क्लेव ईस्ट’ के दौरान गांगुली ने कहा, ‘यह उनके (पंत) के लिए अच्छा है. उन्हें इसकी आदत डाल लेनी चाहिए. उन्हें सुनने दें और उन्हें सफल होने का रास्ता खोजने दें. वह दबाव में रहेंगे और उन्हें इससे गुजरने का मौका दें. वह खुद ही इससे उबरेंगे.’ गांगली ने कहा कि ऋषभ पंत को अगला धोनी बनने में 15 साल का समय लगेगा. गांगुली ने कहा, ‘हर दिन आपको एमएस धोनी नहीं मिलते हैं. एमएस ने जो हासिल किया है, उसे हासिल करने में पंत को 15 साल लगेंगे.’

गांगुली ने धोनी के भविष्य को लेकर बीसीसीआई की योजनाओं के बारे में बताने से इनकार कर दिया. उन्होंने कहा, ‘इस मामले को उन्हीं (धोनी) पर छोड़ देना चाहिए. हम विराट और चयनकर्ताओं से लगातार संपर्क में हैं. समय आने पर हम इस पर (धोनी का भविष्य) बात करेंगे.’ जुलाई में वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में भारत की हार के बाद से धोनी टीम इंडिया से बाहर हैं.

सेहत बनाने के लिए मुर्गी के जगह अब खाइए ये शाकाहारी अंडा, स्वाद बेमिसाल

--Advertisement--