सेहत बनाने के लिए मुर्गी के जगह अब खाइए ये शाकाहारी अंडा, स्वाद बेमिसाल

img

संडे हो या मंडे रोज़ खाओ अंडे जैसी पंक्तियाँ सबने सुनी होगी और कभी कभी अपने डॉक्टर की सलाह के दौरान भी अंडे खाने का ज़िक्र सुना होगा। लेकिन आप के शाकाहारी होने की वजह से ये सब आप को अनसुना करना पड़ा होगा। लेकिन अब इसके लिए आपको अनसुना नहीं करना पड़ेगा।


बता दें कि ज्यादातर अब तक अंडे के मिलने वाले पोषक तत्वों का लाभ सिर्फ नॉन वेजिटेरियन लोग ही उठा पाते थे लेकिन अब इसका फायदा और स्वाद शाकाहारी लोग भी चख पाएंगे। आइए जानते हैं आखिर कहां और कैसे उग रहे हैं ये शाकाहारी अंडे।

बड़ा हादसा: आग हादसे में 23 लोगों की मौत, 130 लोग गम्भीर रूप से घायल

गौरतलब है कि आईआईटी दिल्ली में तीसरे उद्योग दिवस के अवसर पर पौधों से बने शाकाहारी अंडों को प्रदर्शित किया गया तो लोग हैरान रह गए। शनिवार को लोगों में पौधों से बने इन अंडों को चखने की ललक देखने को मिली। यह अंडा सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है।

मसूर दाल से बनाए गए ये अंडे मांसाहारी खाने के विकल्प के तौर पर पेश किए गए हैं, जबकि इसका स्वाद एकदम असली अंडे जैसा है। हालांकि अंडे के अलावा बुलेटप्रूफ जैकेट समेत करीब 200 नवोन्मेषी उत्पादों को प्रदर्शित किया गया। लेकिन मसूर की दाल से बने शाकाहारी अंडे सब पर भारी पड़े।

इस अंडे को मांसाहारी खाने के विकल्प के तौर पर पेश किया गया, जबकि इसका स्वाद एकदम असली अंडे जैसा है। इस दौरान जैविक तौर पर घुलनशील कार्डियक स्टेंट का भी प्रदर्शन किया, जिसका इस्तेमाल धमनी की रुकावट दूर करने के लिए किया जाता है। धातु के स्टेंट के विपरीत ये पांच साल में शरीर के अंदर ही गल जाते हैं।

Related News