img

धौलपुर के निहालगंज थाना क्षेत्र में मसूदपुर गांव के निकट एक युवती मोबाइल टॉवर पर जा चढ़ी। पुलिस और प्रशासन ने लगभग दो घंटे तक विनती करने के बाद में लड़की को नीचे उतारा गया। शुरूआती जांच में आगरा जिले की इस लड़की के गृह क्लेश (घरेलू झगड़े) से परेशान हो कर मोबाइल टॉवर पर चढ़ने की बात पता चली।

मामले में पुलिस का कहना है कि निहालगंज थाना क्षेत्र के मसूदपुर गांव के निकट सवेरे लगभग नौ बजे एक लड़की मोबाइल टॉवर चढ़ गई। खबर होने पर निहालगंज थाना पुलिस मौके पर पंहुची और ड्रामेबाज को नीचे उतारने और समझाइश के प्रयास किए गए। लड़की के नीचे नहीं उतरने पर धौलपुर की उपखंडाधिकारी डा. साधना शर्मा भी रेस्क्यू टीम के साथ में घटनास्थल पर पंहुचीं। इसी दौरान युवती के घरवाले भी मौके पर पंहुच गए।

टॉवर पर चढ़ी 22 वर्षीय युवती वर्षा पुत्री डरेलाल रहने वाली लोहरी थाना शमसाबाद जिला आगरा अपने घरवालों के साथ में तीन दिन पूर्व कैलादेवी दर्शन को गई थी। इस दौरान घरवालों के साथ में कहासुनी होने के बाद में वो घर के लोगों से बिछड़ गई और भटकते हुए धौलपुर आ पंहुची। पुलिस ने लड़की को घरवालों के सुपुर्द कर दिया है।

तो वहीं दूसरी ओर, बचाव दल ने बगैर जरुरी संसाधनों के मौके पर पंहुचने की बात भी सामने आई है। अच्छा हुआ कि युवती को समझाइश के बाद में नीचे उतार लिया गया, वरना कोई बड़ी दुर्घटना  हो सकती थी।

--Advertisement--