बागेश्वर उपचुनाव 5 सितंबर को होने है। कांग्रेस ने बसंत कुमार को मैदान में उतारा है तो बीजेपी ने यहीं से विधायक रहे और कैबिनेट मंत्री स्वर्गीय चंदन राम दास की पत्नी पार्वती दास को मैदान में उतारा है।
कहा जा रहा कि बीजेपी ने पार्बती दास को मैदान में उतार कर एकतरफ सिम्पैथी लेना चाहती है तो वहीं क्षेत्र की महिलाएं भी इनके पक्ष में आ सकती हैं। लेकिन सवाल यहां पर ये उठता है कि क्या बागेश्वर विधानसभा क्षेत्र में मात्र शक्ति पार्टी देकर वोट करती है या महिला फैक्टर का काम करेगा। हालांकि कल की बात करें तो बागेश्वर में बीजेपी की जनसभा में महिलाएं अधिक देखने को मिली थी।
तो वहीं महिला पत्रकार सुमित्रा पांडे का कहना है कि सरकारी योजनायें लोगों तक नहीं पहुँच पाती और उन्होंने ये भी कहा कि यहाँ महिला फैक्टर कम ही होता है। जो परिवार भाजपाई होता है वो भाजपा को वोट करता है और जो कांग्रेसी होता है वो कांग्रेस को।
--Advertisement--