फर्जी वेबसाइट बनाकर टिकट बुक करने वाले गूगल स्टोर पर आरपीएफ ने मारा छापा

img

जलालाबाद। रेलवे की फर्जी बेबसाइट बनाकर टिकट बुक कर के लाखों रुपये का फर्जीवाड़ा करने वाले गूगल स्टोर पर आरपीएफ और रेलवे पुलिस ने छापा मारकर दुकान मालिक से घंटों पूछताछ की।

raid

मिली जानकारी के मुताबिक यहां पर टिकट की फर्जी बुकिंग का काम लम्बे समय से चल रहा था लेकिन विभाग को कभी इसकी भनक तक नही लगी जैसे ही विभाग को भनक लगी तो दिल्ली रेलवे की टीम सहित आरपीएफ ने छापा मार कर आरोपी मुस्तकीम को गिरफ्तार कर लिया। दिल्ली रेलवे व आरपीएफ के कर्मचारी किसी भी प्रकार की जानकारी देने से बचते रहे।

raid
आम आदमी के साथ साइबर ठगी तो खूब सुनी होगी लेकिन सरकार के साथ शायद यदा कदा ही सुनने को मिलती है। ऐसा ही एक मामला जलालाबाद के तहसील रोड पर गूगल स्टोर नाम से दुकान पर देखने को मिला जब आरपीएफ ने छापा मारा। छापा मारने के बाद अन्य टिकट बुक करने वालों ने अपनी-अपनी दुकानें बंद कर दी जो पूरे दिन बन्द ही रही।

Related News