img

सदर थाना क्षेत्र के अंतर्गत कुर्जा फांटे के नजदीक बीती रात्रि नेशनल हाईवे 68 से गुजरात की ओर जा रहे लोगों से भरी प्राइवेट स्लीपर बस आगे चल रहे ट्रक के पीछे घुस गई। दुर्घटना में बस में सवार एक यात्री की जान चली गई। वहीं महिलाओं समेत 23 यात्री जख्मी हो गए। हादसे के बाद अफरा-तफरी मच गई। जानकारी मिलने पर सदर पुलिस मौके पर पहुंची। एंबुलेंस की सहायता से घायलों को अस्पताल लाया गया। वहां भीड़ इकट्ठा हो गई।

पुलिस की माने तो बाड़मेर से गुजरात की ओर जाने वाली निजी स्लीपर बस लगभग सवा दस बजे निकली थी। लगभघ 15 किलोमीटर दूर कुर्जा से कुछ ही दूरी पर बस आगे चल रहे कोयले से भरे ट्रक में घुस गई। आगे से बस पूरी तरह से पिचक गई। बस में भगदड़ मच गई। बस से चीखें सुनाई देने लगी। आस-पास व होटलों पर बैठे लोगों ने सवारियों को सुरक्षित बाहर निकाला। पुलिस को खबर की गई। एम्बुलेंस से जख्मी सवारियों को जिला हॉस्पिटल भेजा गया। ड्राइवर बस में फंस गया। कड़ी मेहनत के बाद ड्राइवर को बाहर निकाला जा सका। उपचार के दौरान एक पैसेंजर टहलाराम (57) पुत्र मोटूराम निवासी महावीर नगर की जान चली गई। वहीं महिलाओं समेत 23 जने जख्मी हो गए।

जानकारी के अनुसार, लगभग 11 बजे सवारियों से भरी बस आगे चल रहे ट्रक के भीतर घुस गया। इससे एक शख्स की उपचार के दौरान मौत हो गई। वहीं महिलाएं समेत एक दर्जन से ज्यादा यात्री चोटिल हुए हैं। 

--Advertisement--