img

यूपी के गोरखपुर में कुशीनगर हाईवे पर जगदीशपुर के पास बीती देर रात्रि खौफनाक दुर्घटना हो गई। इस हादसे में छह लोगों की मौत हो गई और 25 लोग घायल हो गए। सभी घायलों को पांच एंबुलेंस की सहायता से सरकारी हॉस्पिटल व मेडिकल कॉलेज भेजा गया, जबकि 10 यात्रियों की हालत गंभीर है। बताया जा रहा है कि दुर्घटना उस वक्त हुआ जब एक बस का ब्रेक फेल होने के बाद यात्री दूसरी बस में चढ़ रहे थे।

खबर के अनुसार, गोरखपुर की एक अनुबंधित बस कुशीनगर से पडरौना जा रही थी। तभी जगदीशपुर के मालपुर के पास बस का टायर पंक्चर हो गया। तेज रफ्तार डीसीएम ने बस को उस वक्त टक्कर मार दी, जब चालक व कंडक्टर बस को किनारे खड़ी कर यात्रियों को दूसरी बस में शिफ्ट कर रहे थे। भिड़ंत इतनी खतरनाक थी कि चार यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई। इलाज के दौरान दो लोगों की मौत हो गई। मरने वालों की संख्या बढ़ने की आशंका है।

आपको बता दें कि बस में दो भाई-बहन भी यात्रा कर रहे थे। भाई झांसी से बीटेक कर रहा था जबकि बहन रायबरेली से बीटेक कर रही थी। दोनों दिवाली मनाने के लिए घर जा रहे थे। इस दुर्घटना में भाई की मौत हो गई जबकि बहन घायल हो गई। बताया जा रहा है कि हादसे का शिकार हुए ज्यादातर लोग दिवाली पर घर जा रहे थे।

--Advertisement--