img

खालिस्तानी दहशतगर्द हरदीप सिंह निज्जर की हत्या को लेकर भारत और कनाडा आमने-सामने हैं। इस बीच खालिस्तानियों की ओर से देश में माहौल खराब करने की भी कोशिश की जा रही है। इसी के तहत हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है जहां दीवारों पर खालिस्तान जिंदाबाद जैसे नारे लिखे गए हैं। ऐसी घटनाओं से विश्व कप मैचों से पहले धर्मशाला में सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े हो गए हैं।

खबरों के अनुसार, खालिस्तान समर्थकों ने धर्मशाला में सरकारी विभाग की दीवारों पर स्प्रे पेंटिंग के जरिए खालिस्तान जिंदाबाद जैसे नारे लिखे हैं। मगर इस घटना के बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है। अब इस मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। साथ ही दीवारों पर लिखे नारे भी मिटा दिए गए हैं। मगर अभी भी कुछ जगहों पर दीवारों पर ऐसे नारे नजर आये हैं।

मिली जानकारी के मुताबिक, जल शक्ति विभाग के दफ्तर की दीवार पर खालिस्तान जिंदाबाद के नारे लिखे गए हैं। ये नारे काले स्प्रे पेंट से लिखे गए थे। एक स्थानीय व्यक्ति ने इसकी सूचना पुलिस को दी। फिलहाल भारतीय सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हो गई है। 

--Advertisement--