
जांजगीर चांपा में मार पीटकर लूट करने वाले आरोपी को अकलतरा पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है। पुलिस ने आरोपी से घटना में लूट की रकम 2750 और घटना में इस्तेमाल की गई गाड़ी भी बरामद की है।
आरोपी के विरुद्ध धारा 394 भारतीय दंड विधान का कारवाही कर न्यायिक रिमाण्ड पर आरोपी को भेजा गया है। आरोपी ने रमेश चंद जैन निवासी जवाहर पारा अकलतरा से लूट पाट की थई। जब प्रार्थी 16 तारीख को ग्राम नहीं से बिजली का काम कर अपने घर अकलतरा स्कूटी में सवार होकर जा रहा था, तभी रात के साढ़े 08:00 बजे अंबेडकर चौक अकलतरा के पास सिसोदिया काम्पलेक्स के सामने आरोपी का सुपेला उक्त विनोद भारते अपने स्कूटी से आया। प्रार्थी के साथ मारपीट की, जिससे प्रार्थी का दांत टूट गया।
आरोपी ने उसके जेब में रखी ₹5,000 लूट लिए और वहां से भाग गया था। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने जुर्म करना स्वीकार किया है। लूट की रकम में से 2750 घटना प्रयोग स्कूटी को बरामद कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। इस कार्रवाई में उपनिरीक्षक बाबूलाल कोसरिया, सहायक उपनिरीक्षक अरुण सिंह, आरक्षक प्रदीप दुबे, रागिनी चितले, बृजपाल बर्मन, अनिल जांगड़े और उनकी टीम का सराहनीय योगदान रहा।