img

नई दिल्ली। जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय ( JNU ) में छात्र संघ चुनाव से पहले घमासान शुरू हो गया है। JNU परिसर में आधी रात को लेफ्ट और राइट विंग के छात्रों के बीच जमकर मारपीट हुई, जिसका वीडियो सामने आया है। वीडियो में साफ दिख रहा है कि छात्र एक दूसरे पर लाठी-डंडे से हमला कर रहे हैं। दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर गंभीर आरोप लगाए हैं। ये घटना रात में परिसर में छात्र संघ चुनाव के लिए इलेक्शन कमिटी के मेंबर चुनने के लिेए  स्कूल आफ लैंग्वेज में आयोजित जनरल बॉडी की मीटिंग के दौरान हुई।

जानकारी के मुताबिक़ जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय ( JNU ) परिसर में आधी रात को छात्र संघ चुनाव के लिए इलेक्शन कमिटी के मेंबर चुनने के लिेए स्कूल आफ लैंग्वेज में जनरल बॉडी की मीटिंग चल रही थी। इसी दौरान अचानक किसी बात पर लेफ्ट और राइट विंग के छात्र आपस में भीड़ गए। मीटिंग के दौरान लेफ्ट विंग ने ABVP के उम्मीदवार को मंच से बोलने नहीं दिया था। फिलहाल मामले में दोनों पक्ष एक-दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं।

लेफ्ट संगठनों का आरोप है कि एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने छात्रों के साथ मारपीट की है। वहीं, एबीवीपी वालों का भी लेफ्ट पर यही आरोप है। मामले को लेकर जो वीडियो वायरल हुए हैं, उसमें लोग एक-दूसरे के साथ मारपीट करते हुए दिखाई दे रहे हैं। बताते चलें कि JNU परिसर में लेफ्ट और राइट विंग के छात्रों के बीच आये दिन टकराव होता रहता है। विगत एक दशक से JNU परिसर में इस तरह के टकराव में इजाफा हुआ है।

गौरतलब है कि JNU में छात्र संघ चुनाव के पहले जनरल बॉडी की मीटिंग होती है। इस मीटिंग में सभी छात्र संगठनों के प्रतिनिधि उपस्थित रहते हैं। चुनाव से पहले जनरल बॉडी के कम से कम 10 फीसदी छात्रों के हस्ताक्षर की आवश्यकता होती है। इसके बाद इलेक्शन कमेटी का चयन किया जाता है। यह कमेटी ही छात्र संघ का चुनाव कराती है। वैसे JNU छात्र संघ में हमेशा से लेफ्ट विंग के उम्मीदवार ही कामयाब होते रहे हैं। 
 

--Advertisement--