img

Up kiran,Digital Desk : संसद का विंटर सेशन आज से शुरू हो गया है। पहले ही दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मीडिया से बात करके बताएंगे कि सरकार इस सत्र में क्या-क्या करने वाली है। लेकिन दूसरी तरफ, विपक्ष भी पहले दिन से ही सरकार को घेरने की पूरी तैयारी में है।

इन मुद्दों पर सरकार से जवाब मांगेगा विपक्ष

विपक्ष ने साफ कर दिया है कि वह चुप नहीं बैठेगा। वोटर लिस्ट में गड़बड़ी, दिल्ली में हुए आत्मघाती बम धमाके और जानलेवा वायु प्रदूषण जैसे गंभीर मुद्दों पर विपक्ष सरकार से जवाब चाहता है और इस पर तुरंत चर्चा की मांग कर रहा है।

आपकी जेब पर पड़ सकता है असर

इस सत्र में सरकार कुल 13 अहम बिल पेश करने वाली है, लेकिन सबसे ज्यादा चर्चा दो नए बिलों की है, जिनका सीधा असर आपकी जेब पर पड़ सकता है। सरकार सिगरेट, गुटखा और पान मसाला पर लगने वाले टैक्स को बढ़ाने की तैयारी में है। अगर यह बिल पास हो गया तो इन चीजों पर GST 28% से बढ़कर 40% हो जाएगा, यानी ये सब चीजें और महंगी हो जाएंगी।

कांग्रेस की अपनी टेंशन: थरूर की गैरहाजिरी से अटकलें तेज

एक तरफ जहाँ विपक्ष एकजुट होकर सरकार को घेरने की तैयारी कर रहा है, वहीं कांग्रेस के अंदर एक अलग ही बेचैनी है। पार्टी के बड़े नेता शशि थरूर लगातार बैठकों से गायब हैं, जिससे पार्टी में चिंता बढ़ गई है। उनकी इस गैरहाजिरी से यह भी अटकलें लगाई जा रही हैं कि विपक्षी महागठबंधन के अंदर क्या सब कुछ ठीक चल रहा है।

दुनिया की नजरें भी भारत पर, यूक्रेन युद्ध पर बड़ी खबर

एक तरफ जहां देश में सियासी पारा चढ़ा हुआ है, वहीं दूसरी तरफ अमेरिका के फ्लोरिडा में हुई एक मीटिंग के बाद दुनिया की राजनीति में भी हलचल है। खबर है कि ट्रंप की टीम जल्द ही मॉस्को जाकर राष्ट्रपति पुतिन से मिलेगी, जिससे यूक्रेन में चल रहे युद्ध को रोकने और शांति कायम करने की कोशिशों को एक नई दिशा मिल सकती है।