यूक्रेन। मॉस्को की तरफ से हो रहे मिसाइल हमले के बाद संयुक्त राष्ट्र महासभा की बुलाई गई आपात बैठक में सोमवार को यूक्रेन भड़क गया और उसने रूस पर ‘आतंकवादी देश’ (Russia-Ukraine War) होने का आरोप लगा दिया। बता दें कि रूस की तरफ से यूक्रेन के चार हिस्से को तोड़कर उस पर किये गए कब्जे के बाद यूएन की यह बैठक बुलाई गई थी।लेकिन, पूरी बैठक में कीव पर मॉस्को की तरफ से किए जा रहे लगातार हमले और बमबारी का ही मुद्दा छाया रहा। अपने शुरुआती संबोधन में यूएन में यूक्रेन के राजदूत ने कड़े शब्दों में रूस की आलोचना की कहा- रूस ने एक बार फिर से ये साबित कर दिया है कि वह एक आतंकवादी देश है और अब उसे रोकने के लिए संभावित कड़े कदम उठाने की आवश्यकता है।
(Russia-Ukraine War) पहली बार हुई इस इमरजेंसी मीटिंग में यूक्रेन के राजदूत सर्गेई कयस्लात्य ने सदस्य देशों से कहा कि उन्होंने रूस के हमले के कारण वे पहले ही अपने बहुत से सदस्यो को खो चुके हैं। उन्होंने कहा कि रूस ने करीब 84 मिसाइल और दो ड्रोन से नागरिक और सैन्य प्रतिष्ठानों को सोमवार को निशाना बनाकर कई शहरों को तबाह कर दिया। इस दौरान स्कूलों और विश्वविद्यालयों पर भी हमले किए गए। बता दें कि रूस और यूक्रेन के बीच तनाव अब भी बरकार है। बीते शनिवार यानी 8 अक्टूबर को यूक्रेन ने रूस को निशाना बनाते हुए क्रीमिया ब्रिज पर अटैक कर दिया। इसके बाद रूस ने यूक्रेन के शहरों पर एक के बाद एक कई मिसाइलें दाग दी।(Russia-Ukraine War)
बताया जा रहा है कि रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के आदेश के बाद पहले जेपोरिजिया पर मिसाइल से हमला किया गया। इसके बाद कल यानी सोमवार को कीव पर सबसे बड़ी एयरस्ट्राइक की गई। यूक्रेन द्वारा जारी एक बयान के अनुसार10 अक्टूबर को रूस ने यूक्रेन की राजधानी कीव समेत 17 शहरों पर एकसाथ हमला किया। इस दौरान रूस ने यूक्रेन के मिलिट्री ठिकाने, एनर्जी हब औऱ कम्युनिकेशन सेंटर्स एक साथ रूस की एयरफोर्स और ग्राउंड फोर्स को निशाना बनाया। यूक्रेन पर रूस द्वारा 75 से ज्यादा मिसाइलें टारगेट कर के दागी गईं।(Russia-Ukraine War)
ED ने दर्जनों अफसरों के ठिकानों पर डाली रेड, कई CM बघेल के करीबी
--Advertisement--