img

राजस्थान के अलवर से सटे इंडस्ट्रियल एरिया खैरथल से एक रौंगटे खड़े कर देने वाली घटना उजागर हुई है। पंजाब नेशनल बैंक की एटीएम मशीन को चोरों ने सीधे हाईजैक कर लिया। बताया जा रहा है कि एटीएम मशीन में 26 लाख रुपये का कैश है। पुलिस ने घटनास्थल की जांच की। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश जारी है। लेकिन अभी तक उनका पता नहीं चल सका।

पुलिस के अनुसार, घटना खैरथल में इस्माइलपुर रोड पर इंडस कंपनी के पास पीएनबी के एटीएम पर हुई। एटीएम के पास राजकुमार टी स्टॉल है। आज सवेरे चार बजे जब राजकुमार चाय की दुकान लगाने वहां पहुंचा तो देखा कि एटीएम का शीशा टूटा हुआ है। ये देख उसने कंपनी के गार्ड दीपक व आसपास के अन्य लोगों को जानकारी दी।

सूचना मिलते ही किशनगढ़बास के डीएसपी मौके पर पहुंचे। उन्होंने मौके का जायजा ले आसपास के लोगों और बैंक प्रबंधन से पूरी जानकारी ली। पीएनबी के शाखा प्रबंधक ने बताया कि रविवार को छुट्टी होने के कारण शनिवार को ही एटीएम मशीन में 28 लाख रुपये डाले गये थे। ढाई लाख रुपये की रकम निकाली गई। बताया जा रहा है कि एटीएम मशीन में 26 लाख रुपये की रकम है।

बता दें कि वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में दिख रहा है कि 2:17 बजे एक कार वहां रुकी। इसमें सवार हमलावरों ने महज 17 मिनट में इस घटना को अंजाम दिया। 

--Advertisement--