img

आचार्य चाणक्य को देश का सबसे महान विद्वान और अर्थशास्त्री कहा जाता है। इनकी बताई गई बातें 16 आने सच होती थी और वो योजना बनाने में भी माहिर थे। ऐसे में आज हम आपको उन बातों के बताएंगे जो चाणक्य ने बताई, जो कड़वी तो है पर सौ प्रतिशत सच है। 

चाण्य के अनुसार, जीवन में इतने सरल मत बनो कि कोई आपका फायदा उठाए। किसी से इतनी मीठी बात न करें कि उसे लगे कि आप झूठ बोल रहे हैं।

किसी के सामने उतना ही झुकें जितना जरूरी हो। सम्मान से जियो. हमेशा अच्छे दोस्त बनायें. अच्छे मित्रों की संगति में रहें। अतीत को जाने दो, भविष्य पर ध्यान दो। जितना हो सके उतना दान करें।

अपने पैरों को बिस्तर की ओर फैलाएं। अपनी कमाई के अनुसार ही खर्च करें. दूसरों की गलतियों से सीखें और उन्हें अपने जीवन में न दोहराएं। किसी से कुछ भी उम्मीद नहीं है। अपना कार्य स्वंय करो।

--Advertisement--